गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र जूते 300 साल बाद पटना साहिब लौटे

5 hours ago

Last Updated:November 01, 2025, 18:13 IST

गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र जूते 300 साल बाद पटना साहिब लौटेगुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र जूते पटना साहिब के तख्त श्री हरिमंदिर जी में विराजमान हैं.

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के परिवार ने 300 साल पुरानी धरोहर को सिख संगत को सौंप दिया. सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और उनकी पत्नी साहिब कौर जी के पवित्र जूते (जोड़ साहिब) अब पटना साहिब के तख्त श्री हरिमंदिर जी में विराजमान हैं. यह वही पवित्र स्थान है जहां गुरु साहिब का जन्म हुआ था.

हरदीप पुरी ने अपने एक्स हैंडल पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि उनके पूर्वज गुरु महाराज की सेवा में थे. 300 साल पहले उन्हें ये पवित्र जूते ‘चरण सुहावा’ के रूप में मिले थे. परिवार ने इन्हें संभालकर रखा. 22 अक्टूबर को दिल्ली में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और पटना साहिब कमेटी को ये अवशेष सौंपे गए.

इसके बाद शुरू हुई 9 दिन की भव्य गुरु चरण यात्रा. दिल्ली से पटना तक हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से गुजरी. हर जगह कीर्तन, अरदास और लंगर का दौर चला. लोग सड़कों पर खड़े होकर पवित्र जूतों के दर्शन कर रहे थे. बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी आंखें नम थीं.

An overwhelming and emotional moment for my family as we join the Sikh Sangat to receive and perform seva of the sacred Jore Sahib of Dasam Pita Sri Guru Gobind Singh Ji Maharaj and Khalsa Mata Sahib Kaur Ji at the Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib, the holy birthplace of our… pic.twitter.com/tGQLcQBeq2

शनिवार सुबह पटना साहिब पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ. तख्त श्री हरिमंदिर जी में जोड़ साहिब को विधि-विधान से स्थापित किया गया. हरदीप पुरी ने इसे अपने परिवार के लिए “अत्यंत भावुक क्षण” बताया. उन्होंने लिखा, “सिख संगत के साथ सेवा करना गर्व की बात है.”

पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि ये जूते अब संगत के लिए दर्शन योग्य रहेंगे. यह घटना सिख इतिहास में एक नया अध्याय है. 300 साल बाद गुरु साहिब का चरण चिन्ह अपने जन्मस्थान लौट आया. सिख समुदाय में उत्साह का माहौल है. #गुरुचरणयात्रा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग लिख रहे हैं, यह सिर्फ जूते नहीं, गुरु की कृपा का प्रतीक है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 01, 2025, 18:13 IST

homenation

गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र जूते 300 साल बाद पटना साहिब लौटे

Read Full Article at Source