Last Updated:October 31, 2025, 10:32 IST
गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो से स्टंटबाजी और पटाखे चलाने पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच जारी है.
 गुरुग्राम में सड़क पर स्टंटबाजी और चलती गाड़ी में पटाखे चलाने का खतरनाक खेल एक युवक को भारी पड़ गया.
गुरुग्राम में सड़क पर स्टंटबाजी और चलती गाड़ी में पटाखे चलाने का खतरनाक खेल एक युवक को भारी पड़ गया. गुरुग्राम. लोगों को आजकल रील बनाने का बड़ा शौक है. लेकिन कई बार उनकी रील, रियल लाइफ पर खासा असर डालती है. ताजा मामला गुरुग्राम का है और रील की वजह से युवक को जेल जाना पड़ रहा है. मामला हुड़दंगबाजी से जुड़ा है.
दरसअल, गुरुग्राम में सड़क पर स्टंटबाजी और चलती गाड़ी में पटाखे चलाने का खतरनाक खेल एक युवक को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर पटाखे चलाते और गाड़ी को लापरवाही से दौड़ाते दिखाई दे रहे थे. यह वीडियो गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे का था जहां पर यह युवक जानलेवा स्टंटबाजी कर रहे थे.
पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे का यह वायरल वीडियो था. इसमें तीन काली स्कॉर्पियो कारें तेज रफ्तार में चल रही थीं.एक स्कॉर्पियो की छत पर दो युवक पटाखे चला रहे थे, जबकि दूसरी गाड़ी का चालक ड्राइविंग सीट से हाथ बाहर निकालकर पटाखे जलाते हुए नजर आया. इस हरकत से राह चलते लोगों की जान भी खतरे में पड़ी थी. पुलिस ने जांच के बाद मामले में एक आरोपी 32 वर्षीय कपिल राणा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि कपिल स्कॉर्पियो कार का मालिक है और उसने अपनी गाड़ी दोस्तों को दी थी, जिन्होंने सड़क पर स्टंटबाजी कर यह खतरनाक हरकत की. अब गुरुग्राम पुलिस उन सभी युवकों की तलाश कर रही है.
गुरुग्राम पुलिस की लोगों से अपील
आरोपी युवक की गिरफ्तारी का फोटो भी सामने आया है, जिसमें वह घुटनों के बल दिख रहा है और कान पकड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है. उधर, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है. मामले की आगे जांच जारी है.वही गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्टंटबाजी या लापरवाह ड्राइविंग से अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Gurgaon,Gurgaon,Haryana
First Published :
October 31, 2025, 10:32 IST

 8 hours ago
                        8 hours ago
                     
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        