गुस्से में पड़ोसी के घर पहुंचा शख्स, कही ऐसी बात, बुलानी पड़ी पुलिस, फिर...

1 day ago

Last Updated:April 18, 2025, 11:05 IST

Marathi Vs Gujrati Controversy: घाटकोपर इलाके में नॉन वेज खाने पर पड़ोसी को अपमानित करने का मामला सामने आया है. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया. वहीं, राज ठाकरे की मनसे और शिवसेना का भी रि...और पढ़ें

गुस्से में पड़ोसी के घर पहुंचा शख्स, कही ऐसी बात, बुलानी पड़ी पुलिस, फिर...

मुंबई के एक सोसाइटी में नॉन वेज को लेकर विवाद सामने आया है.

हाइलाइट्स

मराठी बनाम गुजराती विवाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.मनसे ने मराठी का अपमान सहन नहीं करने की चेतावनी दी.भाजपा नेता आशीष शेलार ने मराठी भाषा के सम्मान की बात की.

Marathi Vs Gujrati Controversy: महाराष्ट्र में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को घाटकोपर की एक घटना ने मराठी भाषी बनाम अन्य विवाद को बढ़ा दिया है. इस घटना के कई राजनीतिक पार्टियों का रिएक्शन भी आया है. राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने वीडियो जारी कर कहा कि मराठी का अपमान नहीं सहा जाएगा. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को सोसायटी के गुजराती निवासियों को चेतावनी जारी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, राज्य मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि भाषा के आधार पर ‘अनादर’ की ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं.

दरअसल, घाटकोपर की एक सोसाइटी के वीडियो से राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है. दरअसल, एक मराठी शख्स अपने घर में नॉन वेज बना रहा था, तभी वहां पड़ोसी पहुंच कर झगड़ने लगा और मांस खाने पर उसे ‘नीच’ कह कर अपमान करने लगा. पड़ोसी शख्स गुजरात का रहने वाला है, तो चिकन पकाने वाला शख्स मराठी है. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सोसायटी के गुजराती निवासियों को चेतावनी जारी की. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वहां रहने वाले चार मराठी भाषी परिवारों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.

स्थानीय मनसे नेता राज परते वीडियो में आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी भाषी परिवारों को उनके खाने के विकल्प के लिए ‘गंदा’ कहा गया. परते कहते सुने जा सकते हैं, ‘मुंबई में कोई भी रह सकता है और यहां काम कर सकता है, लेकिन हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे… कोई दूसरा कैसे तय कर सकता है कि उन्हें क्या खाना चाहिए?’

इमारत में रहने वाले एक निवासी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भोजन के संबंध में कोई प्रतिबंध नहीं है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब बहस बढ़ गई तो कुछ निवासियों ने घाटकोपर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाया.

पुलिस ने सोसाइटी के लोगों से अपने मराठी भाषी पड़ोसियों के साथ बुरा व्यवहार न करने निर्देश दिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. गुजराती पड़ोसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसने मराठी भाषी परिवारों का अपमान करने का आरोप लगाया गया था. मनसे के वीडियो में सुना जा सकता है कि इलाके में स्थित एक हाउसिंग सोसायटी ने मराठी भाषी परिवारों को घर में मांसाहारी खाना पकाने से मना किया है. उन्हें बाहर से खाना मंगवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष और राज्य के आईटी एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने कहा, ‘किसी को भी मराठी भाषी लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति को नीची नजर से देखने का पाप नहीं करना चाहिए.’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार का यह रुख है कि मराठी भाषा और उसकी संस्कृति का सम्मान किया जाना चाहिए. अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोगों के बीच अनादर पैदा करना हमें स्वीकार्य नहीं है.’

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 18, 2025, 11:05 IST

homemaharashtra

गुस्से में पड़ोसी के घर पहुंचा शख्स, कही ऐसी बात, बुलानी पड़ी पुलिस, फिर...

Read Full Article at Source