Last Updated:April 06, 2025, 11:07 IST
Google Internship: इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर युवा गूगल में नौकरी का सपना देखते हैं.आप चाहें तो कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही गूगल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते है...और पढ़ें

Google Internship: गूगल में इंटर्नशिप के लिए वेबसाइट के करियर सेक्शन में वैकेंसी देखें
हाइलाइट्स
गूगल इंटर्नशिप में 1 लाख से ज्यादा सैलरी मिलती है.गूगल में इंटर्नशिप के लिए कठिन टेस्ट और इंटरव्यू पास करने होते हैं.गूगल की वेबसाइट पर इंटर्नशिप और वैकेंसी की जानकारी मिल सकती है.नई दिल्ली (Google Internship). भारत समेत कई देशों में गूगल के ऑफिस हैं. लेकिन यहां नौकरी मिलना आसान नहीं है. गूगल में नौकरी के लिए कठिन टेस्ट और 2-3 इंटरव्यू पास करने पड़ते हैं. डबलिन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर रहे स्वरूप ने गूगल एसडब्ल्यू इंटर्नशिप इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया समझाई है. गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न की सैलरी भी 1 लाख से ज्यादा होती है (Google Intern Salary). स्वरूप का सिलेक्शन गूगल की समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है.
गूगल का इंटरव्यू राउंड क्लियर कर पाना काफी कठिन होता है. कई युवा इस प्रक्रिया के बीच में ही हताश हो जाते हैं. गूगल में नौकरी के लिए आप इंटर्नशिप से शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो नौकरी मिलना आसान हो जाएगा और आप वहां का वर्क कल्चर भी समझ सकते हैं. गूगल की वेबसाइट पर करियर्स सेक्शन में इंटर्नशिप और वैकेंसी की जानकारी मिल सकती है. स्वरूप ने लिंक्डइन पर गूगल एसडब्ल्यू इंटर्नशिप इंटरव्यू प्रक्रिया समझाई है (Google SWE Internship Interview).
Google Internships: गूगल में इंटर्नशिप कैसे मिलेगी?
गूगल के विभिन्न विभागों में समय-समय पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं (Google Internships). गूगल की इंटर्नशिप आमतौर पर समर और विंटर सेशन में बंटी होती है. जानिए गूगल में इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें:
1. एप्लिकेशन एंड ऑनलाइन असेसमेंट
स्वरूप ने अपने लिंक्डइन पोस्ट की शुरुआत एप्लिकेशन प्रोसेस से की है. उन्होंने Google Careers पेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था. कुछ दिनों बाद उन्हें Online Assessment (OA) के लिए इनविटेशन भेजा गया था. ऑनलाइन असेसमेंट में डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम से जुड़ी 2 प्रॉब्लम्स सॉल्व करनी थीं. स्वरूप ने दोनों सवाल हल कर लिए थे. इसके कुछ दिनों बाद उन्हें टेक्निकल इंटरव्यू के लिए इनविटेशन भेजा गया था.
2. टेक्निकल इंटरव्यू
स्वरूप ने आगे लिखा कि एक ही दिन में उनके दो टेक्निकल इंटरव्यू हुए थे. दोनों 45-45 मिनट के थे. इनमें DSA प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने पर फोकस किया गया था. दोनों इंटरव्यू एक कोर समस्या के साथ शुरू हुए थे, फिर कुछ फॉलो-अप सवाल थे (Google Interview Questions). उनमें सॉल्यूशन को ऑप्टिमाइज करना, केसेस को हैंडिल करना आदि शामिल था. इंटरव्यूअर देखना चाहते थे कि स्वरूप अपने सवाल को हल करने के लिए अलग-अलग अप्रोचेस में से बेस्ट कौन सी चुनेंगे.
टेक्निकल इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?
1- अच्छी तरह से सोचें और अपनी बात को स्पष्ट तरीके से सामने रखें. इंटरव्यूअर रीजनिंग को लेकर आपकी समझ देखना चाहते हैं.
2- मन में कोई भी सवाल हो तो प्रॉब्लम को सॉल्व करने से पहले पूछ लें. इससे आप उस सवाल को अच्छी तरह से समझ सकेंगे.
3- समय और लोकेशन की जटिलता की अच्छी समझ रखें. यह जानना जरूरी है कि एक दृष्टिकोण दूसरे से बेहतर क्यों है.
4- इंटरव्यूअर आपसे पूछ सकते हैं कि आपने किसी प्रॉब्लम को सॉल्व कैसे किया है. इसके लिए जस्टिफिकेशन के साथ तैयार रहें.
3. टीम मैचिंग
इस राउंड को होस्ट मैचिंग भी कहा जाता है. गूगल इंटर्नशिप का ऑफर देने से पहले इंटर्न को होस्ट और प्रोजेक्ट के साथ मैच करने का विकल्प देता है:
नोट: टेक्निकल इंटरव्यू पास कर लेना भर ही होस्ट मैच की गारंटी नहीं है. फाइनल सिलेक्शन तभी होगा, जब होस्ट उपलब्ध होंगे और प्रोजेक्ट भी अलाइन होगा.
4. गूगल में इंटर्नशिप का ऑफर लेटर
होस्ट मैचिंग प्रक्रिया पूरी होने के कुछ दिनों बाद स्वरूप जी को गूगल से ऑफर लेटर मिल गया था. उससे कंफर्म हो गया था कि उन्हें गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न (Software Engineering (Site Reliability) Intern) समर इंटर्नशिप के लिए जॉइन करना होगा. गूगल ने स्वरूप के लिंक्डइन पोस्ट पर कमेंट किया है. गूगल की तरफ से लिखा गया है- गूगल इंटर्नशिप प्रक्रिया का रोडमैप बताने के लिए धन्यवाद. इससे दूसरों को आवेदन करने और प्रक्रिया समझने में मदद मिलेगी.
First Published :
April 06, 2025, 11:07 IST