Live now
Last Updated:March 19, 2025, 13:44 IST
GATE 2025 Result LIVE: गेट 2025 का रिजल्ट आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

GATE 2025 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है.
GATE 2025 Result LIVE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की आज गेट 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. लेकिन GATE 2025 का स्कोरकार्ड 28 मार्च को उपलब्ध कराए जाएंगे. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट शाम 7 बजे से पहले जारी होने की संभावना है. GATE 2025 परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष IIT रुड़की ने संभाली है. इससे पहले परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 27 फरवरी को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो 1 मार्च, 2025 को बंद कर दी गई थी. विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों के जरिए भेजे गए आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो फाइनल आंसर की में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. गेट 2025 की यह परीक्षा 1, 2, 15, 16 फरवरी, 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो सेशनों में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी.
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: इस समय जारी हो सकता है रिजल्ट
GATE 2025 का रिजल्ट आज शाम 7 बजे से पहले जारी किया जा सकता है. लेकिन इसका स्कोरकार्ड 28 मार्च को आधिकारिक वेबसाइटों gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर उपलब्ध होगा.
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: GATE का रिजल्ट ऐसे करें चेक
GATE 2025 रिजल्ट लाइव: उम्मीदवार गेट 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोरकार्ड नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
आवेदक लॉगिन विकल्प पर जाएं
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: GATE 2025 में मार्किंग स्कीम
GATE 2025 की मल्टीपल च्वाइज क्वेश्चन (MCQ) कैटेगरी में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग लागू किया जाएगा.
1 अंक वाले MCQ: यदि उत्तर गलत होता है, तो 1/3 अंक कट जाएंगे.
2 अंकों वाले MCQ: गलत उत्तर देने पर 2/3 अंक की कटौती होगी.
MSQ (मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन) और NAT (न्यूमेरिकल आंसर टाइप) प्रश्न: इन प्रकार के प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखा गया है.
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: GATE के स्कोर से इन PSU में मिलती है नौकरी
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: उम्मीदवार जो कोई भी GATE के इस परीक्षा को पास करते हैं, तो वे इस स्कोर का इस्तेमाल नीचे दिए गए PSU में नौकरी पाने के लिए कर सकते हैं.
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC)
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC)
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL)
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO)
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC)
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL)
NLC इंडिया लिमिटेड (NLCIL)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS)
चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (CVPPL)
दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC)
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL)
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओपीजीसी)
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: GATE Result चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट
GATE 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए डाउनलोड करने के लिए लिंक gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर उपलब्ध होगा.
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: GATE स्कोर की क्या है वैलिडिटी
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: GATE 2025 स्कोर की वैलिडिटी रिजल्ट जारी होने की तारीख से तीन साल तक रहती है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
GATE Result 2025 LIVE: गेट 2025 परीक्षा कुल कितने अंकों की होती है?
GATE 2025 का प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का था. इस परीक्षा में 15 अंकों का एक जनरल एबिलिटी (GA) सेशन होता है और बाकी का 85 अंक उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषयों पर आधारित प्रश्न होते हैं.
GATE 2025 Result LIVE: गेट स्कोर के जरिए मिलता है यहां एडमिशन
भारत में कई प्रमुख संस्थानों में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए गेट 2025 का स्कोर स्वीकार किया जाता है. इनमें IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT रुड़की, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी और IIT कानपुर शामिल हैं.
GATE 2025 Result LIVE: गेट 2025 का रिजल्ट इन वेबसाइटों से करें चेक
अगर आप भी गेट 2025 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो नीचे दिए गए इन वेबसाइटों के जरिए अपना रिजल्ट देख और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
gate2025.iitr.ac.in
goaps.iitr.ac.in
GATE 2025 Result LIVE: फरवरी में गेट की आयोजित हुई थी परीक्षा
गेट 2025 की परीक्षा CBT मोड में आयोजित की गई थी. इस एग्जाम का आयोजन 1, 2, 15, और 16 फरवरी 2025 को हुआ था. गेट की यह परीक्षा दो सेशनों में आयोजित हुई थी.
GATE 2025 Result LIVE: गेट का रिजल्ट आज
गेट 2025 रिजल्ट लाइव: आईआईटी रुड़की आज गेट 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो कोई भी गेट 2025 की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.
First Published :
March 19, 2025, 08:34 IST