Last Updated:April 18, 2025, 14:05 IST
Happy Passia Arrest News: विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं है. तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद अब गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत लाने की कवा...और पढ़ें

गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत लाने के लिए औपचारिक तौर पर कोशिश शुरू की जाएगी.
हाइलाइट्स
गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तारएनआईए गैंगस्टर पासिया को भारत लाने की कोशिया में जुटीजांच एजेंसी इसको लेकर औपचारिक अनुरोध करने वाली हैनई दिल्ली. विदेश में बैठकर भारत में हमले कराने का आरोपी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिकी एजेंसियों के हत्थे चढ़ा है. इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिश में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अब गैंगस्टर हैप्पी पासिया को भारत लाने की कोशिशों में जुट गई है. NIA ने इसक लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पर पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले करने या फिर कराने का आरोप है. अमेरिकी एजेंसी FBI की मानें तो हरप्रीत सिंह पंजाब में टेरर अटैक कराने का आरोपी है और वह दो इंटरनेशनल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा हुआ है.
आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत प्रत्यर्पित कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. विदेश मंत्रालय की ओर से तमाम कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा. उसके बाद इस मामले में प्रत्यर्पण संबंधित आवेदन अमेरिका को भेजा जाएगा. NIA के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम डिपार्टमेंट (ICE) ने उसे अपनी कस्टडी में लिया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद भारतीय जांच एजेंसी NIA एक्टिव हुई. हरप्रीत सिंह पर कई गंभीर आरोप हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 14:03 IST