Last Updated:March 09, 2025, 11:49 IST
Snake Bite News: पश्चिम बंगाल के बीरे पॉलता गांव में 13 वर्षीय रिंकू को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार ने अस्पताल में डॉक्टरों से गुहार लगाई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

इस तेरह साल की लड़की को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया था.
हाइलाइट्स
कोबरा के डंस से 13 वर्षीय रिंकू की मौत.परिवार ने अस्पताल में डॉक्टरों से गुहार लगाई.रिंकू को बचाने में डॉक्टर असफल रहे.‘डॉक्टर बाबू, डॉक्टर बाबू, मेरी बेटी को बचा लीजिए…’, बेटी को गोद में उठाए एक बेबस पिता अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ा रहे थे. लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था. उनकी तेरह साल की बेटी, जिसे जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद मृतका के पिता और रिश्तेदार रोने लगे.
मिली जानकारी के अनुसार, रोज की तरह शनिवार सुबह भी मेमारी थाना क्षेत्र के बीरे पॉलता गांव की तेरह साल की रिंकू खेतपाल फूल तोड़ने गई थी. अचानक उसके दाएं पैर में जहरीले गोखरू सांप ने कई बार काट लिया. रिंकू की चीख सुनकर गांववाले दौड़कर आए. उसे बचाने के लिए और जहर शरीर में न फैले, इसके लिए उसके दाएं पैर को कसकर दो जगह बांध दिया गया.
इसके बाद सांप को पकड़कर बाल्टी में बंद कर दिया और परिवार के लोग जल्दी से रिंकू को लेकर कलना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. रिंकू के पिता ने बेटी को गोद में लेकर इमरजेंसी विभाग में डॉक्टर से उसे बचाने की गुहार लगाई. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर रिंकू को बचा नहीं सके.
बेटी को खोने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पिता और परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. पूरे गांव में मातम छा गया. यह घटना सांप के खतरे और समय पर चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता की गंभीरता को दर्शाती है.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
March 09, 2025, 11:49 IST