ग्रिल टूटी, 7 फीट ऊंचाई से गिरे श्रद्धालु...मंदिर में भगदड़ की इनसाइड स्टोरी

4 hours ago

Last Updated:November 01, 2025, 19:30 IST

Stampede at Venkateswara Swamy temple: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण लोहे की ग्रिल टूटी और 9 लोगों की मौत हो गई.

ग्रिल टूटी, 7 फीट ऊंचाई से गिरे श्रद्धालु...मंदिर में भगदड़ की इनसाइड स्टोरीवेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ से 9 लोगों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से 9 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. हादसे के वक्त मंदिर में हजारों लोग मौजूद थे.

कैसे हुआ हादसा
यह घटना कसीबुग्गा इलाके की है, जहां एक निजी व्यक्ति ने अपनी जमीन पर वेंकटेश्वर स्वामी का मंदिर बनवाया हुआ है. शनिवार को यहां पूजा का आयोजन रखा गया था. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी. लेकिन मंदिर में आने और जाने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था.

भीड़ बढ़ने के साथ ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान लोहे की ग्रिल अचानक टूट गई. मंदिर की सीढ़ियां करीब 7 फीट ऊंची थीं, और लोग सीधे नीचे जमीन पर गिर गए. इससे भगदड़ मच गई और कई लोग दब गए.

पुलिस को नहीं थी जानकारी
श्रीकाकुलम के एसपी केवी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि यह मंदिर पूरी तरह निजी जमीन पर बना है. उन्होंने कहा, “मंदिर के संचालक ने प्रशासन या पुलिस को इस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी थी. अगर हमें पहले से बताया जाता तो सुरक्षा इंतजाम किए जा सकते थे.”

एसपी ने बताया कि जब पुलिस को जानकारी मिली तब तक हादसा हो चुका था. उन्होंने कहा, “हमने तुरंत फोर्स भेजी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अब स्थिति पूरी तरह शांत है.”

हजारों लोग थे मौजूद
हादसे के वक्त मंदिर परिसर में करीब 3,000 से 3,500 लोग मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर है, जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इस पूजा में बड़ी भीड़ आती है, लेकिन इस बार व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल हो गईं. किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि एक धार्मिक कार्यक्रम ऐसी त्रासदी में बदल जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 01, 2025, 19:30 IST

homenation

ग्रिल टूटी, 7 फीट ऊंचाई से गिरे श्रद्धालु...मंदिर में भगदड़ की इनसाइड स्टोरी

Read Full Article at Source