झालावाड़. झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे में चोरी का अनोखा केस सामने आया है. यहां की देवश्री नगर कॉलोनी में चार दिन पहले एक घर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस चोरी को अंजाम घर की मालकिन ने दिया था. महिला के परिवार में आपस में अनबन चल रही थी. इससे खफा होकर उसने अपने ही घर में चोरी कर डाली. लेकिन पुलिस ने महज चार दिन में ही जांच पड़ताल कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
झालरापाटन थाना पुलिस ने बताया कि देवश्री कॉलोनी निवासी टीचर कैलाशचंद मेघवाल हाल ही में अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 3 नवंबर की रात को वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ मकान की कुंडी लगाकर सो गए थे. सुबह जब वह उठे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला. बक्से और आलमारी का ताला खुला हुआ था.
सोने और चांदी के जेवर सहित 20 हजार रुपये की नकदी की चोरी
उन्होंने पत्नी को उठाकर घटना की जानकारी दी तो वह चौंक गई. बक्से में रखे सोने और चांदी के जेवर सहित 20 हजार रुपये की नकदी गायब मिली. पत्नी ने भी पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. उसके बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में बताया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद परिजनों से पूछताछ की.
घर में पारिवारिक अनबन चल रही थी
इस पूछताछ में परिवादी की पत्नी सुमित्रा बाई मेघवाल कुछ असहज लगी. इससे पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने बाद में घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो वह सन्न रह गई. उसके बाद पुलिस ने सुमित्रा से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने पूरी कहानी बयां कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला से चुराए हुए जेवर और नकदी बरामद कर ली है. पूछताछ में सुमित्रा ने उनके घर में पारिवारिक अनबन चल रही है. इसी को लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
Tags: Big crime, Crime News, Theft Cases
FIRST PUBLISHED :
November 9, 2024, 07:54 IST