घर में अकेली थी नाबालिग, लफंगों ने बनाया बंधक, दूसरे जगह ले जाकर किया गैंगरेप

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Bihar: घर में अकेली थी नाबालिग, लफंगों ने बनाया बंधक, दूसरे जगह ले जाकर किया गैंगरेप

पीड़िता के परिवार वालों ने नगर थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन लड़कों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के परिवार वालों ने नगर थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन लड़कों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

हाइलाइट्स

घर में अकेली नाबालिग को बंधक बना दूसरे जगह ले जाकर किया रेपगांव के ही तीन युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोपकेस दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

जमुई. बिहार के जमुई जिले के नगर थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने नगर थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन लड़कों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के एक गांव में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर आया था. परिवार वाले जब शादी में शामिल होने के लिए पड़ोस के यहां चले गए तब घर में अकेली नाबालिग लड़की को दूसरे घर में ले जाकर बंधक बनाते हुए बुरे काम को अंजाम दिया गया. आवेदन के आधार पर इस घटना को गांव के ही तीन युवकों ने अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन ने डायल 112 पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई फिर आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई. शनिवार को नाबालिग पीड़िता लड़की का कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाया गया है.

सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में सीडीपीओ सतीश सुमन विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि नगर थाना इलाके में तीन युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़िता का जरूरी काउंसलिंग देते हुए मेडिकल जांच एवं अन्य विधिसम्मत प्रक्रिया कराई जा रही है, इस आपराधिक घटना में शामिल सभी नामजद अभियुक्तों की पहचान सुनिश्चित की जा चुकी है, पुलिस की एक विशेष टीम सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

.

Tags: Bihar News, Gang Rape, Jamui news

FIRST PUBLISHED :

April 27, 2024, 16:10 IST

Read Full Article at Source