घर से निकले तीन भाई और पीछे छोड़ गए पत्र, लिखा- 'हमें 5 साल तक सर्च ना करें'

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 11:42 IST

Jaipur News : जयपुर में तीन मासूम भाई एक साथ घर से भाग गए. ये बच्चे घर पर एक पत्र छोड़कर गए कि हमें पांच सात तक ढूंढना मत. ये बच्चे एक सप्ताह बाद अब डीग शहर में घूमते मिले हैं. बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे बा...और पढ़ें

घर से निकले तीन भाई और पीछे छोड़ गए पत्र, लिखा- 'हमें 5 साल तक सर्च ना करें'घर से भागे ये तीनों बच्चे पुलिस को एक सप्ताह बाद डीग शहर में मिल गए हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर एक परिवार के तीन मासूम भाइयों का अजब गजब मामला सामने आया है. ये तीनों नाबालिग भाई बीते 14 अगस्त को घर गायब हो गए थे. वे घर पर एक पत्र छोड़ गए. उसमें लिखा था कि ‘परिवार हमें 5 साल तक सर्च न करें’. तीन भाइयों के एक साथ यूं घर छोड़कर चले जाने से परिवार वाले टेंशन में आ गए. बाद में उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई. ये तीनों बच्चे पुलिस को गुरुवार को डीग में मिल गए हैं. अब उन्हें जयपुर लाया जा रहा है. बच्चों का कहना है कि वे बागेश्वर धाम चले गए थे.

पुलिस के अनुसार यह अजीब-ओ-गरीब मामला जयपुर के सांगानेर सदर और बजाज नगर थाना इलाके से जुड़ा है. सांगानेर के रहने वाले विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे मोहित सिंह (10) और नितिन सिंह (9) तथा भांजा अरमान (9) बीते 14 अगस्त को एक साथ गायब हो गए. मोहित और नितिन दोनों सुबह साढ़े सात बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. वहीं बहन का बेटा अरमान भी अपने घर से बजाज नगर स्थित स्कूल जाने के लिए निकला था. लेकिन बच्चे जब घर नहीं लौटे तो उन्होंने स्कूल में पूछताछ की. तब सामने आया कि बच्चे स्कूल आए ही नहीं.

पत्र देखकर परिजन घबरा गए
इस पर परिजन घबरा गए. उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. बाद में सांगानेर सदर और बजाज नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इस बीच मोहित और नितिन के घर में एक लैटर मिला. उसमें लिखा हुआ था कि हमें पांच साल तक सर्च ना करें. यह देखकर परिजनों की टेंशन और बढ़ गई. इस बीच पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी रही.

14 अगस्त की सुबह तीनों बच्चे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास नजर आए
पुलिस टीम ने कई लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में 14 अगस्त की सुबह तीनों बच्चे करीब 8:45 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिए. उन्होंने कपड़े चेंज कर लिए थे. इसके बाद बच्चे कहां गए. इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में तलाशी के दौरान 21 अगस्त की शाम को तीनों बच्चे भरतपुर से सटे डीग शहर में नजर आए. इस पर पुलिस ने उनको अपने कब्जे में ले लिया. तीनों बच्चे सही सलामत हैं. लेकिन वे फिलहाल ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.

बच्चों ने मोबाइल ऐप के जरिये कुछ रुपये भी निकाले थे
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अभी इतना ही बताया है कि वे बागेश्वर धाम चले गए थे. बच्चों ने यह भी बताया कि पत्र उन्होंने ही घर पर छोड़ा था. बच्चों की स्थिति को देखते हुए अभी पुलिस ने उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं की है. घर लाने के बाद पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगी कि इतने दिन वे कहां रहे और क्या सोचकर घर से निकले थे? पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि बच्चों ने मोबाइल ऐप के जरिये कुछ रुपये भी निकाले थे. बहरहाल बच्चों के मिल जाने से पुलिस और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

August 22, 2025, 11:42 IST

homerajasthan

घर से निकले तीन भाई और पीछे छोड़ गए पत्र, लिखा- 'हमें 5 साल तक सर्च ना करें'

Read Full Article at Source