Last Updated:September 13, 2025, 12:47 IST
Disha Patani Khushboo Patani: पाटनी सिस्टर्स यानी दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी चर्चा में हैं. 12 सितंबर को देर रात दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया.

नई दिल्ली (Disha Patani Khushboo Patani). बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दिशा पाटनी फिल्मों और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके बरेली स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी ने सबका ध्यान उनकी पर्सनल लाइफ की तरफ भी खींचा. इस घटना ने सिर्फ सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए, बल्कि लोगों को यह जानने की उत्सुकता भी हुई कि दिशा और उनकी बहन खुशबू पाटनी कौन हैं, उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है और क्या काम करती हैं.
कुछ महीनों पहले खुशबू पाटनी का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें वह एक बच्चे की मदद करती नजर आई थीं. हाल के विवाद और फिर गोलीकांड ने परिवार को फिर से अचानक सुर्खियों में ला दिया. दिशा पाटनी ने पढ़ाई के दिनों से ही मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में रुख कर लिया था, जबकि उनकी बहन खुशबू ने अलग रास्ता अपनाया. एक तरफ जहां दिशा फिल्मों और ब्रांड्स के जरिए पहचान बना चुकी हैं, वहीं खुशबू पाटनी भारतीय सेना में मेजर रह चुकी हैं और अब फिटनेस, वेलनेस और मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में काम करती हैं.
बहनों की चर्चित जोड़ी: दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी
दोनों बहनों की शैक्षिक पृष्ठभूमि और करियर प्रोफाइल एकदम अलग है, लेकिन समाज और पब्लिक लाइफ में दोनों की मौजूदगी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है.
Disha Patani Education: दिशा पाटनी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को बरेली (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने शुरुआती शिक्षा बरेली में हासिल की थी. फिर एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से बीटेक की पढ़ाई शुरू की, लेकिन इंजीनियरिंग कोर्स बीच में ही अधूरा छोड़ दिया. फिर उन्होंने मॉडलिंग से ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा और तेलुगु फिल्म Loafer (2015) से डेब्यू किया. बॉलीवुड में उन्हें एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) से पहचान मिली. इसके बाद Baaghi 2, मलंग, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों में काम किया.
Khushboo Patani Education: खुशबू पाटनी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
खुशबू पाटनी का जन्म नवंबर 1991 को बरेली (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उन्होंने BBL पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर DIT School of Engineering, ग्रेटर नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया. भारतीय सेना में मेजर बनकर उन्होंने लगभग 11 साल तक सेवा दी. रिटायरमेंट के बाद वह अब फिटनेस कोच, वेलनेस गाइड और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल सर्विस से भी जुड़ी हैं.
Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी चर्चा में क्यों हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और भारतीय सेना की एक्स मेजर खुशबू पाटनी का परिवार सुर्खियों में है. कल उनके बरेली स्थित घर पर गोलियां चली थीं. पुलिस के मुताबिक यह हमला एक आपराधिक गैंग ने किया और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी भी ली. कहा जा रहा है कि इसका संबंध खुशबू पाटनी के विवादित वीडियो से है, जिसमें धार्मिक भावनाओं से जुड़ा विवाद खड़ा हुआ था. पुलिस ने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 13, 2025, 12:47 IST