चापलूसी की, खुशामद भी खूब की, पर बेचारे क्या करें? तेजस्वी पर गिरिराज का तंज

2 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 14:28 IST

Bihar Chunav 2025 : बात बिहार की राजनीति की हो और गिरिराज सिंह तेजस्वी यादव पर तंज न कसें, ऐसा हाल के दिनों में तो कम ही होता है. अबकी बार गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर कांग्रेस की चापलूसी और खुशामद करने का आरोप लगाया है, लेकिन बदले में उनके खाली हाथ ही रहने की बात कहते हुए करारा कटाक्ष किया है.

चापलूसी की, खुशामद भी खूब की, पर बेचारे क्या करें? तेजस्वी पर गिरिराज का तंजइंडिया गठबंधन पर गिरिराज सिंह का हमला. कहा- स्वार्थी गठजोड़, जहां लोभ हो वहां भिड़ेंगे

बेगूसराय. तेजस्वी ने राहुल गांधी को पीएम बनाने की खुशामद तो खूब की, पर बदले में मुख्यमंत्री बनने की गारंटी तक नहीं मिली, अब जब अंदर से पंगा चल रहा है, तो तेजस्वी मजबूर हो गए अपनी राह खुद खोजने को! केंद्रीय मंत्री ने इंडी गठबंधन को सिर्फ ‘स्वार्थों का मेला’ बताते हुए कहा कि वहां सब अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.मीडिया से बात करते हुए बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा और इंडिपेंडेंट (इंडी) गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी कांग्रेस की खुशामद करते हुए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया, लेकिन बदले में कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री का नाम तक घोषित नहीं किया. इस स्थिति में तेजस्वी मजबूर होकर अपना अलग रास्ता तलाश रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि इंडी गठबंधन केवल व्यक्तिगत स्वार्थों पर टिका हुआ है और जहां स्वार्थ होगा, वहीं भिड़ंत होगी.

गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर तंज

गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में तेजस्वी यादव की कांग्रेस के साथ संबंध पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस को खुश किया, लेकिन बदले में कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का आश्वासन नहीं दिया. इससे स्पष्ट होता है कि इंडी गठबंधन स्वार्थों पर आधारित है और पार्टियां अपने हितों की लड़ाई लड़ रही हैं. गिरिराज ने यह भी कहा कि ऐसी राजनीति बिहार की जनता को गुमराह करती है और विकास के रास्ते में बाधा बनती है.

तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर सवाल

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के साथ मिलकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन बदले में कांग्रेस ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का समर्थन नहीं दिया. इसी असंतोष के चलते तेजस्वी मजबूरन अलग राह तलाश रहे हैं. गिरिराज सिंह तेजस्वी की यात्रा को राजनीतिक स्टंट बताया और कहा कि यह गठबंधन की नाकामी का प्रमाण है. गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन को ‘स्वार्थों का समूह’ बताते हुए कहा, जहां-जहां व्यक्तिगत हित और लोभ होगा, वहीं ये पार्टियां भिड़ जाएंगी. इस गठबंधन में कोई स्थिरता नहीं है.

गिरिराज का इंडिया ब्लॉक पर जबरदस्त हमला

गिरिराज सिंह कहना था कि यह गठबंधन सिर्फ राजनीतिक स्वार्थों के चलते बना है और जनता के हित की चिंता उसमें नहीं है.गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की तारीफ की और कहा कि यह सरकार सबका विकास करती है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो राज्य के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हैं.मोदी जी का सपना ही नहीं, बल्कि संकल्प है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है. बिहार पूर्वांचल का गेटवे है और इसी सोच के तहत जब भी प्रधानमंत्री आते हैं तो राज्य को विकास की नई सौगात देकर जाते हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Begusarai,Bihar

First Published :

September 13, 2025, 14:28 IST

homebihar

चापलूसी की, खुशामद भी खूब की, पर बेचारे क्या करें? तेजस्वी पर गिरिराज का तंज

Read Full Article at Source