Last Updated:February 21, 2025, 13:44 IST
India-Pakistan News: पहले भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया. फिर तवान को लेकर समझाया. अब पाकिस्तान की बारी है. भारत पाक को आतंकी हमलों पर समझाने के लिए फ्लैग मीटिंग करेगा. एलओसी पर हालिया घटनाओं के बाद यह बैठक ...और पढ़ें

भारत, पाकिस्तान के बीच आज ‘फ्लैग मीटिंग’ होगी
नई दिल्ली: एलएसी सीमा पर चीन भी बहुत उड़ रहा था. भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गलवान घाटी में ऐसा सबक सिखाया कि उसके होश उड़ गए. उसके बाद वह बैकफुट पर आ गया. भारत से बातचीत की. बातचीत में भारत ने उसे पीछे हटने पर मजबूर किया. अब भारत और चीन के रिश्ते सीमा पर पहले से बेहतर हो गए हैं. मगर अब बारी पाकिस्तान को समझाने की है. पाकिस्तान की सीमा से लगातार दहशतगर्दी जारी है. आज उसे भारत अच्छे से समझाएगा.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच आज फ्लैग मीटिंग होने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो एलओसी यानी नियंत्रण रेखा पर हाल ही में कई बार हुई गोलीबारी और आईईडी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग करेंगे. हालांकि, मीटिंग में कौन-कौन शामिल होंगे, क्या-क्या एजेंडा है, इसके ब्योरे का इंतजार है. मगर इतना तय है कि भारत आतंकी हमलों पर पाकिस्तान को आज अच्छे से सुनाएगा.
सूत्रों की मानें तो फ्लैग मीटिंग आज यानी शुक्रवार को एलओसी के पास होगी. उन्होंने बताया कि यह बैठक सीमाओं पर गतिविधियों में तेजी की पृष्ठभूमि में हो रही है. जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में 11 फरवरी को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में एक कप्तान सहित सेना के दो जवान शहीद हो गए थे.
राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी पर हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में सेना के दो जवान भी घायल हो गए थे, जबकि पिछले हफ्ते एक और जवान बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हो गया था. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि आखिर बातचीत में क्या निकल कर आता है. इतना तो तय है कि भारत एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद पर सुनाएगा. चीन से तनाव कम होने के बाद अब पाकिस्तान से तनाव कम होने पर जोर है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 13:44 IST