Last Updated:May 27, 2025, 20:14 IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी दलों से एकजुट रहने को कहा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को आगाह किया कि कई बार राजनीति राष्ट्रवाद और सुरक्षा के लिए “बहुत सख्त” हो जाती है, जिसे राजनीतिक वर्ग को दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी मानसिकता को बड़े पैमाने पर बदल दिया है और भारतीय अब पहले से कहीं अधिक राष्ट्रवादी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक स्पेक्ट्रम में सभी से राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास के मुद्दों पर आम सहमति के साथ काम करने के लिए सहमत होने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि यह “शांति के हमारे संदेश और आतंकवाद के प्रति नई दिल्ली की असहिष्णुता” को प्रदर्शित करने के लिए विदेश गए प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न राजनीतिक दलों की भागीदारी में परिलक्षित होता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक प्रगति के मुद्दों पर, सभी गुटों को राष्ट्रीय हित को दलीय प्राथमिकताओं से ऊपर रखना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मैं राजनीतिक स्पेक्ट्रम में सभी से गंभीरता से विचार करने और इस निष्कर्ष पर पहुंचने की अपील करूंगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और हमारी आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर आम सहमति होनी चाहिए.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi