चॉकलेट की तरह Dolo-650 खाते भारतीय, US के डॉक्टर के पोस्ट ने X पर लगा दी आग

1 day ago

Last Updated:April 18, 2025, 09:08 IST

Dolo-650 Trending: अमेरिकी डॉक्टर के पोस्ट ने एक्स पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, एक्स पर उन्होंने डोलो-650 को लेकर ट्वीट किया है, जिसके बाद यह एक्स पर ट्रेंड हो रहा है. दरअसल, डॉक्टर ने कहा कि भारतीय तो इसे कैंड...और पढ़ें

चॉकलेट की तरह Dolo-650 खाते भारतीय, US के डॉक्टर के पोस्ट ने X पर लगा दी आग

आखिर डोलो क्यों ट्रेंड कर रहा है.

Dolo-650 Trending: Indians take Dolo 650 like it’s cadbury gems यानी भारतीय डोलो 650 को कैडबरी जेम्स की तरह लेते हैं… एक पोस्ट ने एक्स पर लहलका मचा दिया है. दरअसल, अमेरिकी डॉक्टर पालानीअप्पन मनिकम (Dr. Palaniappan Manickam) ने डोलो को लेकर भरतीयों की मानसिकता को लेकर पोस्ट किया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि डॉ पाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘भारतीय डोलो 650 को कैडबरी जेम्स की तरह लेते हैं.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों की रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसपर खुशी जताई. हेल्थ-केयर फ्रोफ्शनल्स ने भी रिएक्ट किया. हालांकि, लोगों ने इसे चुटकुला की तरह लिया साथ ही लोगों में चिंता जाहिर किया कि लोग समान्य बुखार और सरदर्द में दावा लेते हैं. क्या इसका साइड इफेक्ट को लेकर भी चिंता जाहिर की.

हर दुकान पर मिलेगा डोलो
बताते चलें कि डोलो-650 एक पैरासिटामोल है. यह सामान्य सॉल्ट जो दर्द निवारक के रूप में काम करता है. भारत में बिकने वाली दावा है. यह कैलपोल, क्रोसिन, सूमो, पैरासिप, फेब्रिनिल अलग-अलग ब्रांड नाम भी डोलो-650 की तरह है. ये दवा हर भारतीय घरों और आपके पास के मेडिकल दुकानों पर दिख जाएगी.

कोविड के बाद डोलो की बढ़ी डिमांड
दरअसल, कोविड-19 के बाद से इस दवा की डिमांड बढ़ गई है. हल्के बुखार और शरीर के दर्द में लोग तुरंत डोलो-650 का लेते हैं. डोलो आज भी हमारे दवा के डिब्बों में पड़ी रहती है. आम लोगों के बीच यह काफी प्रचलित दवा है. लोग हल्के बुखार और दर्द में डॉक्टर से कंसल्ट करने के बजाए, डोलो खाकर आराम करना पसंद करते हैं.

लोगों क्या-क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या पागलपन है… मैंने अभी-अभी डोलो लिया और सामने ये पोस्ट आ गया.’ एक दूसरे यूजर ने विस्तार से बताते हुए कहा, ‘यह सुरक्षित है, यह अच्छा है, यह स्वास्थ्यवर्धक है, यह बुखार और सिरदर्द को कम करता है जो कैडबरी जेम्स प्रदान नहीं कर सकता.’

कोविड के दौरान भारत में गूगल ट्रेंड
कोरोनावायरस महामारी के दौरान भारतीयों की सर्च और गूगल ट्रेंड से साफ समझ आ जाएगा कि ये दवा अभी क्यों ट्रेड कर रही है. कोविड के दौरान- Google पर ऐसे सवाल पूछे गए जैसे: – अगर मैं 2 डोलो 650 टैबलेट ले लूं तो क्या होगा. अगर हम बुखार के बिना डोलो 650 ले लें तो क्या होगा, डोलो 650 कंपनी का नाम, एक दिन में कितने डोलो 650 लिए जा सकते हैं.

कोरोना में डोलो की निकल पड़ी
महामारी के के दौरान डोलो ने भारत में 350 करोड़ से ज़्यादा गोलियां बेची. रिसर्च फ़र्म IQVIA के अनुसार, कोविड-19 से पहले डोलो की 7.5 करोड़ स्ट्रिप्स बेची गई थीं, मगर नवंबर 2021 तक इन पैरासिटामोल टैबलेट की बिक्री 14.5 करोड़ स्ट्रिप्स तक पहुंच गई.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 18, 2025, 09:08 IST

homeknowledge

चॉकलेट की तरह Dolo-650 खाते भारतीय, US के डॉक्टर के पोस्ट ने X पर लगा दी आग

Read Full Article at Source