France News: अक्सर चोरी की घटना होने पर सबसे पहले पुलिस से शिकायत की जाती है. हम सभी लगभग ऐसा करते हैं, हालांकि फ्रांस में इसका अलग मामला देखने को मिला है. यहां एक शख्स ने चोरों को अनोखा ऑफर दे डाला है. दरअसल चोरों ने शख्स का क्रेडिट कार्ड चोरी किया था. इससे उन्होंने स्क्रैच कार्ड की लॉटरी भी जीत ली. शख्स का कहना है कि वह चोरों के साथ रकम बांटने के लिए तैयार है.
चोरों ने खरीदा लॉटरी टिकट
फ्रांस के टोउलयूज शहर के जीन डेविड ई के साथ एक अनोखी घटना हुई. चोरों ने उनके क्रेडिट कार्ड से स्क्रैच कार्ड की लॉटरी खरीदी. वे लॉटरी जीत भी गए. जीत की रकम कुल 4 करोड़ 53 लाख रुपये निकली . ऐसे में अब ई का कहना है कि वह पुलिस के पास जाने से बेहतर चोरों के साथ विनिंग अमाउंट बांटना चाहते हैं. ई ने कहा कि वे नहीं चाहते कि अधिकारी पैसा जब्त कर लें. ऐसे में वह चोरों को ऑफर देना चाहते हैं.
चोरों को दिया ऑफर
ई ने कहा,' वे मेरे बिना यह लॉटरी नहीं जीत पाते और मैं उनके बिना टिकट नहीं खरीद पाता. ऐसे में अब मैं उनके साथ ईनाम बांटने की पेशकश कर रहा हूं.' ई ने बताया कि 3 फरवरी को उनकी कार से उनका पर्स चोरी हो गया था. इसके बाद उन्होंने बैंक में फोन कर कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहा, हालांकि तब तक उनके कार्ड से पास ही एक दुकान पर 5 हजार रुपये का भुगतान हो चुका था. दुकान जाने पर उन्हें पता चला कि चोरों ने वहां से कुछ सिगरेट और स्क्रैच कार्ड खरीदा है. बाद में चोरों ने दुकानदार को बताया कि उन्होंने स्क्रैच कार्ड से लॉटरी जीत ली है. वह इस ईनाम को लेने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ओ तेरी! अमेरिका में किराए पर मुर्गे ले रहे लोग, ऐसी भी क्या पड़ी आफत?
मिल पाएगा इनाम?
ई का कहना है कि पुलिस ईनाम का दावा करने आ रहे चोरों को कभी भी पकड़ सकती है. वहीं चोर तब तक ईनाम की रकम हासिल नहीं कर सकते, जब तक कि वे उनके वकील से संपर्क न करें. ऐसे में उन्होंने चोरों से इनाम की धनराशि बांटने की पेशकश रखी है ताकि चोरों की भी जिंदगी बन जाए. खैर ऐसा हो भी पाएगा या नहीं इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकते क्योंकि अधिकारी फ्रॉड के मामले में टिकट फ्रीज कर सकते हैं.