छुट्टियों के लिए शानदार है डेस्टिनेशन, इंडिगो ने शुरू की फ्लाइट, जानिए शेड्यूल

4 days ago

Last Updated:March 24, 2025, 15:32 IST

Summer Vacation and Indigo Direct Flight: यदि आप गर्मियों की छुट्टियों के लिए शानदार डेस्टिनेशन खोज रहे हैं तो इंडिगो आपके लिए एक अच्‍छी खबर लाया है. दरअसल, इंडिगो ने आपकी इन छुट्टियों को खास बनाने के लिए नई फ्...और पढ़ें

छुट्टियों के लिए शानदार है डेस्टिनेशन, इंडिगो ने शुरू की फ्लाइट, जानिए शेड्यूल

हाइलाइट्स

इं‍डिगो ने शुरू की नई इंटरनेशनल फ्लाइट.गर्मियों की छुट्टियों के लिए हो सकता है अच्‍छा डेस्टिनेशन.हनीमून कपल्‍स के लिए है बेहतरीन जगह.

Summer Vacation and Indigo Direct Flight: यदि आप भी गर्मियों की छुट्टियों के लिए शानदार डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो इंडिगो आपके लिए एक शानदार डेस्टिनेशन लेकर आया है. इंडिगो ने बीते दिनों इस इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट की शुरूआत की है. फिलहाल, आप बेहद आकर्षक कीमतों में इस इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए एयर टिकट बुक कराकर अपनी गर्मियों की छुट्टियों को शानदार बना सकते हैं.

जी हां, इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई से सेशेल्‍स के बीच नई और सीधी उड़ान सेवा की शुरूआत की है. मुंबई से सेशेल्‍स के बीच इंडिगो की पहली फ्लाइट मुंबई से 22 मार्च को रवाना हुई थी. फिलहाल दोनों शहरों के बीच यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ऑपरेट होगी. मुंबई से सेशेल्‍स जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E 1855 निर्धारित हुआ है, जबकि सेशेल्‍स से मुंबई आने वाली फ्लाइट का नंबर 6E 1856 है.

₹17400 में मिल रहा है सेशेल्‍स का टिकट
एयरलाइंस के अनुसार, फ्लाइट 6E 1855 मुंबई से सुबह 7:20 बजे टेकऑफ होकर सुबह 10:35 बजे सेशेल्‍स पहुंचेगी. वहीं, सेशेल्‍स से फ्लाइट 6E 1855 शाम 6:15 बजे टेकऑफ होकर देर रात्रि 12:35 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होगी. मुंबई से सेशेल्‍स जाने के लिए फिलहाल 17400 रुपए में एयर टिकट उपलब्‍ध है. उल्‍लेखनीय है सेशेल्‍स इंडिगो का 39वां इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है.

हनीमूल कपल्‍स के लिए है बेहतरीन जगह
उल्‍लेखनीय है कि सेशेल्‍स हिंद महासागर में स्थिति एक ऐसा द्वीप समूह है, जो अपनी सफेद रेत वाले समुद्री तट, रंग-बिरंगे कोरल रीफ्स और अनोखे वन्यजीवों के लिए मशहूर है. यहां आपको न केवल अल्डाब्रा की विशाल कछुए जैसी दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी, बल्कि लग्जरी रिसॉर्ट्स, समृद्ध क्रियोल संस्कृति और दुनिया के बेहतरीन डाइविंग स्पॉट्स आपकी छुट्टियों को बेहद खास बना देंगे. वहीं, हनीमून कपल्‍स के लिए यह जगह बेहद अलग अनुभव देने वाली हो सकती है.

First Published :

March 24, 2025, 15:32 IST

homenation

छुट्टियों के लिए शानदार है डेस्टिनेशन, इंडिगो ने शुरू की फ्लाइट, जानिए शेड्यूल

Read Full Article at Source