Last Updated:August 25, 2025, 12:57 IST
Viral Post: बेंगलुरु में नौकरी करने वाली मार्केटिंग एनालिस्ट ने अपनी हाउसहेल्प की चैट का स्क्रीनशॉट लिंक्डइन पर शेयर किया है. उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. लोग हाउसहेल्प का प्रोफेशनलिज्म देखकर हैरान हैं.

नई दिल्ली (LinkedIn Viral Post). बेंगलुरु को देश का आईटी हब और स्टार्टअप कैपिटल कहा जाता है. यह शहर अपने अनोखे वर्क-कल्चर के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है. यहां मजाकिया अंदाज में Peak Bengaluru moment का खूब इस्तेमाल किया जाता है. यह फ्रेज उन घटनाओं के लिए इस्तेमाल होता है, जो शहर का खास कॉरपोरेट कल्चर दर्शाते हैं. हाल ही में एक फीमेल मार्केटिंग एनालिस्ट ने अपनी घरेलू सहायिका का वॉट्सऐप मेसेज LinkedIn पर शेयर किया. यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह कोई नॉर्मल मेसेज नहीं था, बल्कि कॉरपोरेट एंप्लॉइज की तरह काफी फॉर्मल अंदाज में लिखा गया ‘सिक लीव नोट’ था. इसने इंटरनेट पर चर्चा का नया सिलसिला शुरू कर दिया. आमतौर पर हाउस हेल्प यानी घरेलू सहायिकाएं छुट्टी लेने के लिए सीधे-सपाट अंदाज में कॉल कर देती हैं या समय पर न पहुंचकर अपनी एब्सेंस की जानकारी दे देती हैं. लेकिन बेंगलुरु की इस हाउसहेल्प के कॉरपोरेट स्टाइल सिक लीव मेसेज ने मार्केटिंग एनालिस्ट सिमरन एम भम्बानी के साथ ही बाकी लोगों को भी चौंका दिया.
छुट्टी के लिए अंग्रेजी में भेजा संदेश
सिमरन एम भम्बानी की हाउसहेल्प ने सुबह 6.51 पर उन्हें छुट्टी के लिए मेसेज किया. उसमें लिखा था- I won’t be able to come today because I have got hurt in leg and it’s swollen and I’m not able to walk. इस प्रोफेशनल नोट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सिमरन ने कैप्शन में लिखा- Peak Bengaluru moment: My househelp takes sick leave more professionally than half the people I’ve worked with. Professionalism: 100/100.. देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हाउसहेल्प का अंदाज देखकर चौंक गए लोग
LinkedIn पर 3 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं. इस पर 150 से ज्यादा कमेंट्स भी हैं. सिमरन ने स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ कैप्शन में यह जानकारी भी दी कि मेसेज हाउसहेल्प की 10 साल की बेटी ने लिखा है. इस पोस्ट पर कमेंट में एक यूजर ने लिखा- North India maids don’t inform, they just don’t come. अन्य यूजर ने लिखा- मैं खुद ऑफिस में छुट्टी लेने के लिए इतना औपचारिक नोटिस नहीं लिखता. वहीं, एक यूजर ने बताया कि उनका कैब ड्राइवर राइड के लिए कैलेंडर इनवाइट भेजता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 25, 2025, 12:56 IST