जीजा को छेड़ने बगर में बैठ गई साली, दूल्हा भी था तेज, मौका देख जो किया, साली ने पकड़ा माथा, दुल्हन भी सन्न
/
/
/
जीजा को छेड़ने बगर में बैठ गई साली, दूल्हा भी था तेज, मौका देख जो किया, साली ने पकड़ा माथा, दुल्हन भी सन्न
Dulha Dulhan Video: आमतौर पर शादी में तरह-तरह की रस्में तो होती ही हैं. ऐसी ही एक रस्म होती है जूता छुपाई की. मौका पाकर साली अपने जीजा जी के जूते चुरा लेती है. बाद में वापसी के एवज में मोटा शगुन लिया जाता है. इस दौरान जीजा-साली के बीच हल्की-फुल्की मस्ती होना लाजमी है. साल आधी घरवाली होती है- ये कहावत काफी ज्यादा चर्चित है. ऐसे में जीजा और साली दोनों ही एक दूसरे को छेड़ने का मौका नहीं छोड़ते. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन के सामने ही जीजा-साली ने अपनी सारी हदें पार कर दी.
हुआ कुछ यूं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए थे. स्टेज पर फोटो खिंचवाने की रस्म निभाई जा रही थी. तभी कुछ सालियां जीजा जी के पास पहुंची. दूल्हन की मौजूदगी में सभी जीजा जी से मजे ले रही थी. इसी बीच एक साली जीजा जी के पास जगह बनाकर वहां उनके बाजू में बैठ गई जबकि दूल्हन दूसरी तरफ बैठी हुई थी. यहां तक सब ठीक था लेकिन साली की मस्ती के बीच दूल्हे ने भी खेल कर दिया. साली जीजा के कुछ करीब आई. फिर जीजा भी साली के पास आया. इसी दौरान दोनों में KISS हो गया.
दरअसल, साली का इरादा KISS लेने का नहीं था. वो शायद शोर के बीच जीजा के कान में कुछ कहने के लिए अपना मुंह आगे बढ़ा रही थी. भरे स्टेज पर दोनों के बीच जो हदें पार हुई उसका नजारा सभी ने देगा. हालांकि गनीमत रही तब दुल्हन का मुंह दूसरी तरफ था. वो इस कांड को देख नहीं पाई. हालांकि बाद में दुल्हन को जीजा-साली के बीच इस हरकत का पता जरूर लगा होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि साली ने इस गलती के बाद तुरंत ही अपना सिर पकड़ लिया. इस वक्त सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. न्यूज18 अपने स्तर पर इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता है.
Tags: Hindi news, Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED :
December 29, 2024, 09:01 IST