Last Updated:March 26, 2025, 07:31 IST
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. जिसके बाद शिव सेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और धमकियां दी. पुलि...और पढ़ें

कुणाल कामरा विवाद बढ़ता जा रहा है. (File Photo)
हाइलाइट्स
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा.शिव सेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और धमकियां दीं.पुलिस ने कुणाल और शिव सैनिकों पर केस दर्ज किया.Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ का मजाक उड़ाने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शिवसेना चीफ पर एक गाना बनाने और उन्हें गद्दार कहने के बाद एक तरफ मुंबई पुलिस का शिकंजा कुणाल पर कसता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अब उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक कुणाल को शिव सैनिकों से कम से कम 500 फोन कॉल अबतक आ चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इन फोन कॉल पर कुणाल को जान से मारने की धमकी देते हुए छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने की बात कही जा रही है. उधर, मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ दर्ज मामले में जांच से जुड़ने को कहा है. कुणाल ने पुलिस से वक्त मांगा है.
कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद में अबतक क्या हुआ है? 10 प्वाइंट में जानें सबकुछ
कुणाल का “गद्दार” तंज: 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई के एक स्टूडियो में अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर “गद्दार” कहकर तंज कसा था. एक गाना बनाते हुए क्रुणाल ने शिंदे पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. शिव सेना का हिंसक विरोध: कुणाल की टिप्पणी और पैरोडी गाने से नाराज शिव सेना कार्यकर्ताओं ने बीते रविवार को मुंबई के खार के हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. इसी स्थान पर कुणाल कामरा का यह शो रिकॉर्ड किया गया था.
धमकियों की बाढ़: इस मामले में शिव सैनिक कुणाल कामरा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगने पर शिव सैनिकों ने उनके छोटे-छोटे टुकड़ने करने की धमकी दी है. कामरा को 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल आ चुके हैं.
कॉंग्रेस ने जारी की ऑडियो क्लिप: कुणाल कामरा विवाद मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने 53 सेकंड का एक ऑडियो साझा किया है. इस ऑडियो में शिव सेना कार्यकर्ता कथित तौर पर कुणाल को “जहाँ मिलेगा, पीटा जाएगा” कहकर धमकी दे रहे हैं.
पुलिस एक्शन शुरू: मुंबई पुलिस ने शिव सेना विधायक की शिकायत पर कुणाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है. स्टैंड-अप कॉमेडियन को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
शिव सेना कार्यकर्ताओं पर केस: कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ के लिए पुलिस ने 40 शिव सेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है., 12 लोगों को इस केस में अरेस्ट किया गया था लेकिन उसी दिन सभी को जमानत मिल गई.
नोटिस पर पेश नहीं हुए कुणाल: मंगलवार यानी 25 मार्च को कुणाल कामरा को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. उनके वकील ने एक हफ्ते का समय पुलिस से मांगा है. उनका कहना है कि वो फिलहाल पूरे प्रकरण पर कानूनी राय ले रहे हैं.
कुणाल का वीडियो वाला तंज: कुणाल ने माफी माँगने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर एक नया पैरोडी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें “हम होंगे कामयाब” को “हम होंगे कंगाल” में बदला और तोड़फोड़ की तस्वीरें दिखाईं.
कुणाल पर क्या बोले शिंदे: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान पर इस मामले में सामने आया. शिंदे ने कुणाल कामरा के तंज को “सुपारी” लेने जैसा बताया और कहा कि व्यंग्य की मर्यादा होनी चाहिए. वरना “कार्रवाई से प्रतिक्रिया” होगी.
कुणाल करेंगे सामना: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे विवाद पर कहा कि वो डटकर मुकाबला करेंगे, जबकि पुलिस का शिकंजा उनपर कसता जा रहा है. इस मामले ने अभिव्यक्ति की आज़ादी और राजनीतिक संवेदनशीलता पर बहस को तेज़ कर दिया है.
First Published :
March 26, 2025, 07:27 IST
छोटे-छोटे टुकड़े…धमकी भरे कॉल ने कामरा की बढ़ई टेंशन, 10 प्वाइंट में जानें सब