जगदीप धनखड़ को इस्‍तीफा दिए हो गए 26 दिन, अब उनके लिए हो रही एक चीज की तलाश

4 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 11:06 IST

Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने 26 दिन पहले उपराष्‍ट्रपति पद से इस्‍तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्‍होंने पब्लिक लाइफ से पूरी तरह से दूरी बना ली है. वे कहां हैं, इसको लेकर भी चर्चाएं होने लगीं. अब पता चल गय...और पढ़ें

जगदीप धनखड़ को इस्‍तीफा दिए हो गए 26 दिन, अब उनके लिए हो रही एक चीज की तलाशजगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को उपराष्‍ट्रपति के पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

नई दिल्‍ली. पूर्व उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्‍तीफे के बाद उनकी मौजूदगी को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं. विपक्ष के सांसदों ने आरोप लगाया कि धनखड़ के सार्वजनिक जीवन से अचानक गायब हो जाने पर सरकार को स्‍पष्‍ट जानकारी देनी चाहिए. हालांकि सूत्रों के अनुसार, धनखड़ अभी भी वहीं हैं जहां अब तक रहे थे. धनखड़ अभी भी वाइस प्रेसिडेंट्स एन्‍क्लेव में ही रह रहे हैं.

धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को राज्‍यसभा की अध्‍यक्षता करते हुए ही अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला दिया था. उनके इस कदम ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी. इस्‍तीफे के बाद से धनखड़ ने न तो कोई सार्वजनिक बयान दिया है और न ही कहीं सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं.

धनखड़ के लिए टाइप-8 बंगले की तलाश

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने जब वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्‍तीफा दिया था तो इस बात के कयास तेज हो गए थे कि वे उपराष्‍ट्रपति के लिए आवंटित बंगले को जल्‍दी ही छोड़ देंगे. बताया जाता है कि उन्‍होंने शिफ्टिंग की तैयारी भी शुरू कर दी थी. हालांकि, वे अभी भी वाइस प्रेसिडेंट एन्‍क्‍लेव में ही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके लिए टाइप-8 बंगले की तलाश हो रही है. जैसे ही नया बंगला मिलेगा वे उसमें शिफ्ट हो जाएंगे. बता दें कि टाइप-8 बंगला काफी बड़ा है. सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय मंत्रियों आदि को यह बंगला आवंटित होता है.

धनखड़ के पीए को लेकर बड़ी खबर

गौरतलब है कि उपराष्‍ट्रपति रहते हुए धनखड़ कई बार मुखर होकर अपने विचार रखते रहे थे, खासकर न्‍यायपालिका और संसदीय प्रक्रियाओं से जुड़े मामलों पर. ऐसे में उनके अचानक इस्‍तीफे और उसके बाद चुप्‍पी साध लेने ने विपक्ष के साथ-साथ सियासी पर्यवेक्षकों को भी चौंका दिया है. ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्‍यसभा सचिवालय ने 6 अगस्‍त को एक अहम नियुक्ति की है. धनखड़ के पूर्व वरिष्‍ठ निजी सचिव रहे कौस्‍तुभ सुधाकर भालेकर को पूर्व उपराष्‍ट्रपति का निजी सचिव नियुक्‍त किया गया है. सचिवालय का यह कदम इस बात का संकेत देता है कि धनखड़ आधिकारिक तौर पर अपने अधिकारिक निवास, वाइस प्रेसिडेंट्स एंक्लेव में ही मौजूद हैं.

विपक्षी दलों का आरोप

विपक्षी दलों का कहना है कि सिर्फ निवास की औपचारिक जानकारी से ही सवाल खत्‍म नहीं होते. उन्‍होंने मांग की है कि सरकार और राज्‍यसभा सचिवालय पूर्व उपराष्‍ट्रपति की स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति और भविष्‍य की भूमिका पर साफ-साफ जानकारी साझा करें. धनखड़ के इस्‍तीफे और उसके बाद बनी परिस्थितियों ने राष्‍ट्रपति भवन, उपराष्‍ट्रपति कार्यालय और संसद के बीच संवैधानिक औपचारिकताओं पर भी चर्चा को हवा दी है. फिलहाल सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पूर्व उपराष्‍ट्रपति कब सार्वजनिक रूप से सामने आएंगे और अपने इस्‍तीफे को लेकर वास्‍तविक कारणों पर रौशनी डालेंगे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 16, 2025, 11:04 IST

homenation

जगदीप धनखड़ को इस्‍तीफा दिए हो गए 26 दिन, अब उनके लिए हो रही एक चीज की तलाश

Read Full Article at Source