Last Updated:August 22, 2025, 08:29 IST
Chandigarh-Manali NH Traffic Jam: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह से डयोड़ के बीच जाम से निपटने को मंडी पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया, सचिन हिरेमठ ने वाहन चालकों से धैर्य रखने की अपील की है.

मंडी. 2025 की आपदा के दौरान प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुके क्षतिग्रस्त चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह से डयोड़ के बीच लगने वाले लंबे जाम से बचने के लिए मंडी पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. गौरतलब है कि रोजाना लैंडस्लाइड के चलते हाईवे पर ट्रैफिक रोकने और फिर छोड़ने पर घंटों जाम लग जाता है और इससे लोग बेहद परेशान रहते हैं.
नये प्लान के मुताबिक, अब पुलिस ने पंडोह बाजार से पीछे जवाहर नवोदय स्कूल के पास नाका लगाकर वाहनों को रोकने का निर्णय लिया है. मंडी की ओर से आने वाले सभी वाहनों को इस नाके के पीछे रोका जाएगा ताकि रोजाना चोक हो रहे पंडोह बाजार से वाहनों के भार को कम किया जा सके.
एएसपी मंडी सचिन हिरेमठ ने बताया कि पहले वाहनों को पंडोह डैम के पीछे रोका जा रहा था. जिसके कुछ देर बाद ही यह जाम पंडोह बाजार तक पहुंच जा रहा था.पंडोह बाजार पहले ही तंग होने के कारण यहां रोजाना चोक की स्थिति पैदा हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मंडी पुलिस ने बाजार से पीछे ही वाहनों को रोकने की योजना बनाई है. उन्होंने ट्रैफिक रोके जाने पर वाहन चालकों को लाइन जंप न करने की हिदायत देते हुए जाम की स्थिति में धैर्य रखने की भी अपील की है.
एएसपी मंडी सचिन हिरेमठ ने बताया कि पहले वाहनों को पंडोह डैम के पीछे रोका जा रहा था.
4 मील से लेकर औट तक तक आफत
गौर रहे कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करना लगातार जोखिम भरा बना हुआ है. भारी बारिश के कारण यहां 4 मील से लेकर औट तक पहड़ों से लगातार मबला और पत्थर गिर रहें है. जिस कारण यहां वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं. कैंचीमोड़ और डयोड़ के बीच स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है. कैंचीमोड़ के आगे नदी किनारे वाली लेन जगह-जगह से धंस गई है, जिस कारण यहां से एक तरफा की ट्रैफिक गुजारा जा रहा है. उधर, डयोड़ के पास भी सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण इसी तरह के ही हालात बने हुए हैं. उधर, हाईवे पर जोगनी मोड़ के पास बीते रोज तड़के तीन बजे के करीब पेश आए हादसे में मालवाहन वाहन में सवार लोगों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
August 22, 2025, 08:24 IST