Last Updated:August 22, 2025, 07:27 IST
बीजेपी के पहले दो लोकसभा में एक सदस्य के खिलाफ 1996 में एक तत्कालीन मंत्री के धोती खींच कर जान से मारने का आरोप लगा था. उस मामले में आज 29 साल बाद फैसला आया है. कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एके पटेल तो राहत द...और पढ़ें

अहमदाबाद: सरदार पटेल स्टेडियम में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान गुजरात के तत्कालीन मंत्री आत्माराम पटेल की धोती खींचे जाने के 29 साल बाद फैसला आया है. एक सत्र अदालत ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ए.के. पटेल, जो भाजपा के पहले दो लोकसभा सदस्यों में से एक थे, के खिलाफ आपराधिक मामला खारिज कर दिया. 1996 में मंत्री पर कथित तौर पर हमला करने और उनकी धोती खींचने के आरोप में उनके खिलाफ नारनपुरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज हुआ था. वहीं, इस मामले में एक अन्य भाजपा नेता मंगलदास पटेल भी आरोपी थे.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Surat,Surat,Gujarat
First Published :
August 22, 2025, 07:27 IST