Last Updated:March 06, 2025, 06:43 IST
Delhi-NCR Weather: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई है. इसका असर अब मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने एक बार फिर वापसी कर ली है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गा...और पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में अचानक तेज हवाएं चलने लगी हैं. आखिर इसका कारण क्या है?
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं और ठंड का कारण बर्फबारी है.हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में.दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट, हवाएं तेज चल रही हैं.Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आजकल जमीन पर पांव ही नहीं टिक रहे. हवाएं इतनी सर्द है, जैसे बदन को छलनी कर दे. दिल्ली-एनसीआर में अचानक हवा इतनी तेज क्यों बह रही है? ऐसा लग रहा है जैसे कोई तूफान ने दस्तक दी है. जैसे कोई पेड़-पौधों को बार-बार हिला रहा है. अचानक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. तेज चल रहीं हवाएं ठंडक का एहसास करा रही हैं. सुबह और शाम को तो मौसम नवंबर-दिसंबर जैसा हो चला है. मतलब प्योर सर्दी. अब सवाल है कि आखिर दिल्ली-एनसीआर वालों को ऐसा क्यों फील हो रहा है कि उनके पांव जमीन पर टिक नहीं रहे और इतनी तेज हवा दिल्ली-एनसीआर में कहां से आ गई?
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के अचानक बदले इस मौसम की दो वजहें हैं. पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी. दिल्ली और एनसीआर में मौसम में अचानक हो रहा यह बदलाव हिमाचल और उत्तराखंड से इनकी नजदीकी की वजह से हो रहा है. जी हां, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक में बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. क्योंकि उत्तराखंड और हिमचाल के पहाड़ दिल्ली-एनसीआर से नजदीक हैं. इसका नतीजा है कि इन दोनों ही राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश का सीधा असर दिल्ली-एनसीआर पर पड़ रहा है.
दिल्ली में इतनी तेज हवा क्यों
इस कारण ही दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है. खासकर सुबह और शाम. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से ही दिल्ली-एनसीआर की हवाएं तेज चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से भारी बर्फबारी और भारी बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. उसी का सीधा असर अब एनसीआर के लोगों पर भी हो रहा है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इतनी तेज हवा का सामना करना पड़ रहा है.
पारा भी गिरा
इन तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर वालों को ठंड भी अधिक फील हो रही है. पारे में भी गिरावट आई है. चल रही तेज हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच चुका है. अगले एक हफ्ते में यह तापमान 17 डिग्री तक वापस पहुंचेगा. मंगलवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा. चल रही तेज हवा एक बार फिर ठंडक का एहसास करवा रही है. आईएमडी के मुताबिक, इन तेज हवाओं के चलने का सिलसिला आज यानी गुरुवार के बाद से थमने की उम्मीद है. इसके बाद अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पहुंचने की आशंका जताई गई है. ठीक ऐसे ही 7 मार्च को भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री बने रहने की संभावना है.
अगले दो दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 मार्च से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 8 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं 9 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. 10 मार्च को अधिकतम तापमान तो 31 डिग्री के आसपास रहेगा लेकिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक बढ़ जाएगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 06:43 IST