जयपुर में देर रात थार जीप ने मचाया कोहराम, 3 राहगीरों को रौंदा, फिर जो हुआ...

2 days ago

जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार देर रात को एक बार फिर से रफ्तार का कहर सामने आया है. यहां एक थार जीप ने राह चलते तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई. बाद में लोगों ने थार जीप के चालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. उसकी जीप को पूरी तरह से तोड़फोड़ डाला. इस घटना के कारण मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और वहां जाम के हालात बन गए.

जानकारी के अनुसार यह हादसा शहर में राजपार्क इलाके में देर रात को गुरुद्वारे के पास हुआ. वहां एक थार जीप ने तेज गति से दौड़ते हुए राह चलते तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें एक बुजुर्ग, एक बच्चा और एक पुलिस का सिपाही शामिल है. हादसे में ये तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. थार जीप को बेकाबू तरीके से दौड़ते देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने बाद में किसी तरह से जीप को रुकवाया.

हादसे के बाद घटनास्थल पर लगा भारी जाम
आक्रोशित लोगों ने जीप चालक को उतारकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. बाद में गुस्साई भीड़ उसकी थार जीप पर टूट पड़ी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने चालक को भीड़ से छुड़वाया और अपनी हिरासत में ले लिया. घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया. हादसे के कारण के वहां भीड़ जमा हो गई और गुरुद्वारे इलाके में जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया.

जयपुर में पहले भी कई बार रफ्तार का कहर सामने आ चुका है
जयपुर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार तेज रफ्तार गाड़ियां राहगीरों को अपनी चपेट ले चुकी हैं. इनमें कई बार लोगों की जानें भी गई हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों में ट्रैफिक पुलिस के प्रति भी गुस्सा देखा गया. रात करीब 10.30 बजे पूरा मामला शांत हो पाया.

Tags: Big accident, Big news, Crime News

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 06:59 IST

Read Full Article at Source