Last Updated:March 04, 2025, 21:44 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन दौरे पर खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है. उन्होंने ब्रिटेन की गृह सचिव यवेटे कूपर से मिलकर तस्करी और उग्रवाद से निपटने पर चर्चा की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटिश होम सेक्रेटरी से बात की.
हाइलाइट्स
जयशंकर ने ब्रिटेन की गृहसचिव से खालिस्तानी आतंकियों के खात्मे पर बात की.ब्रिटेन ने भी माना कि खालिस्तानी आतंकी एक बड़े खतरे के रूप में उभर रहे हैं.ब्रिटेन सरकार खालिस्तान समर्थक संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के पूरे मूड में.खालिस्तानी आतंकी भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं. कनाडा से लेकर ब्रिटेन और फिर अमेरिका तक उनकी पैठ है. लेकिन अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके लिए ऐसा इंतजाम कर दिया है कि रहने का ठिकाना भी नहीं मिलेगा. ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वहां के विदेश मंत्री से बातचीत की. उनका फोकस ट्रैफिकिंग और अलगाववाद से निपटने पर थी. ट्रैफिकिंग यानी भारत से लोगों की तस्करी करने वालों और अलगाववाद यानी भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों पर कार्रवाई की प्लानिंग बन चुकी है. इससे खालिस्तानियों की जमीन कनाडा की भी सांसें फूलेंगी.
जयशंकर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसके बारे में बताया. उन्होंने लिखा, ‘ब्रिटेन की गृह सचिव यवेटे कूपर से मुलाकात हुई. हमने टैलेंट फ्लो, पीपुल एक्सचेंज जैसे मसलों पर चर्चा की. साथ ही तस्करी और उग्रवाद से मिलकर निपटने के लिए कैसे मिलकर काम किया जा सकता है, इस पर लंबी चर्चा हुई.’ खालिस्तान समर्थित भारत विरोधी गतिविधियां ब्रिटेन में भी देखने को मिली हैं. ऐसे में अलगाववाद पर चर्चा भारत के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है.
A good meeting with Home Secretary @YvetteCooperMP today in London.
We discussed the flow of talent, people to people exchanges, and joint efforts in tackling trafficking and extremism.
🇮🇳 🇬🇧 pic.twitter.com/AQmo5w8iA0
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 4, 2025
ब्रिटेन के लिए बड़ा खतरा
कुछ महीनों पहले ब्रिटिश गृह मंत्रालय की एक लीक रिपोर्ट में खालिस्तान आंदोलन को उग्रवाद का नया रूप बताया गया था. यह रिपोर्ट अगस्त 2024 में गृह विभाग द्वारा गठित एक समिति द्वारा तैयार की गई थी, जिसमें खालिस्तान समर्थक उग्रवाद को देश के लिए एक प्रमुख खतरा बताया गया है. इससे पहले अगस्त 2023 में ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंडहाट ने खालिस्तानी आतंकियों से निपटने के लिए करीब एक करोड़ रुपये के नए फंड का ऐलान किया था. इसका मकसद खालिस्तानी खतरों के बारे में सरकार को बताना और भारत के साथ मिलकर जानकारी शेयर करना था.
क्या कर रहा ब्रिटेन
ब्रिटेन में खालिस्तानी आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सरकार और एजेंसियां सख्ती से कदम उठा रही हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि उग्रवाद और हिंसा को रोका जा सके, ब्रिटेन भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहा है. ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तान समर्थक संगठनों और चैनलों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है, जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 21:44 IST