जस्टिस निर्मल यादव घूसकांड: CBI ने किया बरी, पर बड़ा सवाल- पैसा किसके लिए था?

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 22:47 IST

Judge Bribe Case: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज रहीं जस्टिस (रिटायर्ड) निर्मल यादव को घूसकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है. इसके बाद बड़ा सवाल यह है कि वह पैसा किसका था और गया कहां.

 CBI ने किया बरी, पर बड़ा सवाल- पैसा किसके लिए था?

जस्टिस (रिटायर्ड) निर्मल यादव को सीबीआई कोर्ट ने घूस मामले में क्‍लीनचिट दे दी है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

चंडीगढ़/नई दिल्‍ली. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस (रिटायर्ड) निर्मल यादव को 15 लाख रुपये के घूसकांड में बरी कर दिया गया है. उनके साथ ही इस मामले के अन्‍य तीन आरोपियों को भी आरोपमुक्‍त कर दिया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने 17 साल बाद इस मामले में अपना फैसला दिया है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में सभी आरोपी बरी तो हो गए हैं, लेकिन एक बड़ा सवाल सबके मन में रह गया. कोर्ट के फैसले के मुताबिक इस मामले के आरोपियों का इससे कुछ भी लेनादेना नहीं है तो उस समय बरामद 15 लाख रुपये किसका था? लाखों रुपये गए कहां?

First Published :

March 29, 2025, 22:47 IST

homepunjab

जस्टिस निर्मल यादव घूसकांड: CBI ने किया बरी, पर बड़ा सवाल- पैसा किसके लिए था?

Read Full Article at Source