Last Updated:March 27, 2025, 16:12 IST देशवीडियो
नई दिल्ली: जस्टिस यशवंत वर्मा मामले को लेकर देश की छह अलग-अलग बार एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से मुलाकात की. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा, छह बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की और हमने सीजेआई और चार अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के सामने अपनी बातें रखीं... उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमारी बातों पर विचार करेंगे और उसके अनुसार निर्णय लेंगे. हमने बैठक में तबादले के बारे में चर्चा की और उन्होंने हमें (जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में) स्थानांतरित करने के विभिन्न कारण बताए और हम उन कारणों को आम सभा में रखेंगे और निर्णय लेंगे. हम कॉलेजियम की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. जांच का मतलब हटाने के लिए होता है, आपराधिक जांच होनी चाहिए... हम एक भ्रष्ट मुक्त भारत, एक भ्रष्ट मुक्त न्यायपालिका चाहते हैं... मैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकता... मैं उस माहौल से संतुष्ट हूं जिसमें बैठक हुई...