Last Updated:March 05, 2025, 19:44 IST
Srishti Dabas IAS Success Story: आईएएस सृष्टि डबास काफी चर्चित अधिकारी हैं. उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की थी. सिर्फ इतना ही नहीं, सृष्टि डबास ने फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी ...और पढ़ें

Srishti Dabas IAS Success Story: आईएएस सृष्टि डबास की मां ने अपने दम पर उनकी परवरिश की
हाइलाइट्स
सृष्टि डबास ने बिना कोचिंग UPSC परीक्षा पास की.फुल टाइम जॉब के साथ सृष्टि ने UPSC की तैयारी की.सृष्टि डबास 2023 UPSC टॉपर लिस्ट में छठी रैंक पर रहीं.नई दिल्ली (Srishti Dabas IAS Success Story). यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. कुछ उम्मीदवारों को इसमें सफल होने में कई सालों का वक्त लग जाता है. वहीं, कुछ इसे पहले अटेंप्ट में ही पास कर लेते हैं. ज्यादातर उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन, आईएएस सृष्टि डबास ने यूपीएससी कोचिंग के बिना और फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और इसमें सफल भी हुईं.
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान सृष्टि डबास मुंबई में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में ग्रेड 2 एचआर एंप्लॉई के तौर पर फुल-टाइम जॉब करती थीं. वह दिन में काम और रात में यूपीएससी की पढ़ाई करती थीं. आरबीआई में नौकरी से पहले उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड Empowerment में भी काम किया था. यह उनका जुनून ही था कि वह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल कर टॉपर लिस्ट में शामिल हो गईं.
सिंगल मदर ने की परवरिश
सृष्टि डबास का जन्म 13 अक्टूबर 1998 को रानी खेड़ा गांव में हुआ था. उनके जन्म पर कोई उत्सव नहीं हुआ था. घर में बेटी के पैदा होने से परिवार में समस्याएं खड़ी हो गई थीं. कुछ समय बाद उनके माता-पिता अलग हो गए थे. फिर उनकी मां ने अकेले, अपने दम पर उनकी परवरिश की. मां के स्ट्रगल को देखकर सृष्टि ने फैसला किया कि वह न सिर्फ अपनी मां की जिंदगी आसान बनाएंगी, बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी.
सीबीएसई परीक्षा में किया टॉप
सृष्टि डबास की शैक्षणिक उपलब्धियां उनके समर्पण की कहानी बयां करती हैं. उन्होंने दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. 2016-17 में सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 96.33% मार्क्स के साथ टॉप किया. इसके बाद उन्होंने इंद्रप्रस्थ कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बीए की डिग्री हासिल की और फिर इग्नू से राजनीति विज्ञान में एमए किया. पढ़ाई-लिखाई में शानदार होने के अलावा सृष्टि एक कुशल कथक डांसर भी हैं.
लंच में करती थीं पढ़ाई
रिजर्व बैंक में फुल टाइम नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करना आसान नहीं होता. लेकिन सृष्टि ने अपने समय का सही इस्तेमाल किया. वह टाइम मिलते ही पढ़ाई करने के लिए आरबीआई की लाइब्रेरी पहुंच जाती थीं. सिर्फ इतना ही नहीं, लंच ब्रेक में भी वह नोट्स बनाती या रिवाइज करती थीं. उनका पूरा ध्यान आईएएस अफसर बनने के लक्ष्य पर फोकस्ड था. सृष्टि ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनका सफर बहुत चैलेंजिंग रहा है. लेकिन उनकी लगन ने उन्हें लगातार इंस्पायर किया.
2023 यूपीएससी टॉपर लिस्ट में है नाम
सृष्टि डबास ने साल 2023 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. इसमें उन्हें छठी रैंक मिली थी. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में उन्होंने कुल 1048 अंक हासिल किए थे. इनमें से लिखित परीक्षा में 862 अंक और पर्सनालिटी टेस्ट में 186 अंक थे. वह 2024 बैच की आईएएस ऑफर हैं. हालांकि उनके लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा था. मां का त्याग और सृष्टि की मेहनत ने उनके सपने को साकार करने में मदद की.
First Published :
March 05, 2025, 19:44 IST