Last Updated:April 18, 2025, 15:03 IST
JEE Main Final Answer Key 2025: एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं. जेई...और पढ़ें

JEE Main Final Answer Key 2025: एनटीए की वेबसाइट पर जेईई मेन आंसर की चेक कर सकते हैं
हाइलाइट्स
जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी हुई.उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर चेक करें.जेईई मेन रिजल्ट कल तक जारी हो सकता है.नई दिल्ली (JEE Main Final Answer Key 2025). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 02 अप्रैल से 09 अप्रैल 2025 के बीच हुई थी. इस साल करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. लंबे इंतजार के बाद आज, 18 अप्रैल 2025 को एनटीए ने जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जेईई मेन फाइनल आंसर की 2025 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल यानी 17 अप्रैल को भी जेईई मेन फाइनल आंसर की रिलीज की थी. लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद उसे डिलीट कर दिया था. एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2025 पर भी लेटेस्ट अपडेट दिया है. जेईई मेन रिजल्ट 2025 (JEE Main Result 2025) और टॉपर लिस्ट कल, 19 अप्रैल 2025 तक किसी भी वक्त घोषित की जा सकती है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें.
JEE Main Answer Key 2025: जेईई मेन फाइनल आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर की चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन फाइनल आंसर की jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर दी है.
1- जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
2- होमपेज पर JEE Main 2025 Session 2 Final Answer Key या Final Answer Key for JEE Main 2025 लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक आमतौर पर Latest Updates या Candidate Activity सेक्शन में होता है.
3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि (DOB) के जरिए लॉगिन करें.
4- कैप्चा कोड (यदि आवश्यक हो) भरें और Submit बटन पर क्लिक करें.
5- लॉगिन करने के बाद जेईई मेन फाइनल आंसर की PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
6- JEE Mains 2025 रिस्पॉन्स शीट (जो पहले लॉगिन पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है) के साथ फाइनल आंसर की की तुलना करें.
मार्किंग स्कीम: सही उत्तर के लिए +4 अंक, गलत उत्तर के लिए -1 अंक और अनुत्तरित प्रश्न के लिए 0 अंक. इस आधार पर अपने संभावित मार्क्स की गणना करें.
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा?
जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025 कल, 19 अप्रैल 2025 तक किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. जेईई मेन रिजल्ट 2025 भी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही घोषित किया जाएगा.
जेईई मेन फाइनल आंसर की को चुनौती नहीं दी जा सकती है. प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवने के लिए 11-13 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया था. वेबसाइट पर लॉगिन करके अपनी रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
काम की बात
1- जेईई मेन फाइनल आंसर की 2025 और जेईई मेन रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. इसके नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट्स से अलर्ट रहें.
2- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि जैसी डिटेल्स पहले से तैयार रखें.
3- NTA के आधिकारिक एक्स हैंडल या अन्य विश्वसनीय न्यूज पोर्टल्स पर लेटेस्ट अपडेट चेक करें.
4- कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आंसर की में गलतियों की शिकायत की है, लेकिन NTA ने पारदर्शिता बनाए रखने का दावा किया है.
5- अगर वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक नहीं दिख रहा हो या लॉगिन में दिक्कत हो तो NTA हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क करें या jeemain@nta.ac.in (mailto:jeemain@nta.ac.in) पर ईमेल करें इंटरनेट कनेक्शन और ब्राउज़र चेक कर लें. फिर पेज को रिफ्रेश करने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें- पति इंजीनियर, पत्नी डेंटिस्ट, यूपीएससी परीक्षा पास करके बने IFS अफसर, वायरल हुई शादी की फोटो
First Published :
April 18, 2025, 15:03 IST