जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा? NTA ने jeemain.nta.nic.in पर दिया लेटेस्ट अपडेट

1 day ago

Last Updated:April 18, 2025, 11:09 IST

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट दे दिया है. जेईई मेन रिजल्ट कल यानी 19 अप्रैल 2025 तक एनटीए की ऑफिशियल...और पढ़ें

जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा? NTA ने jeemain.nta.nic.in पर दिया लेटेस्ट अपडेट

JEE Main Result 2025: एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट दिया है

हाइलाइट्स

जेईई मेन रिजल्ट 19 अप्रैल तक जारी होगा.जेईई मेन फाइनल आंसर की 18 अप्रैल को आएगी.वेबसाइट पर लॉगिन कर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

नई दिल्ली (JEE Main Result 2025). जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 09 अप्रैल 2025 को खत्म हो गई थी. उसके बाद से ही स्टूडेंट्स जेईई मेन रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. एनटीए ने कल जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी की थी, लेकिन बाद में उसे वेबसाइट से हटा भी दिया था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन फाइनल आंसर की और रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट दिया है. इसके मुताबिक, जेईई मेन फाइनल आंसर की दोपहर 2 बजे जारी कर दी जाएगी.

एनटीए ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसके अनुसार, जेईई मेन सत्र 2 फाइनल आंसर की (JEE Main 2025 Final Answer Key) 18 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर लॉगिन करके अपनी आंसर की चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. इसके साथ ही करीब 10 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.

JEE Mains Result 2025: जेईई मेन 2025 रिजल्ट कब आएगा?
जेईई मेन 2025 रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 यानी कल तक किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आमतौर पर देर रात या सुबह जेईई मेन रिजल्ट जारी करती है. रिजल्ट टाइम की सूचना भी एनटीए के एक्स अकाउंट पर दी जा सकती है. इसलिए आप उसे भी चेक करते रहें.

The Final Answer Keys of JEE (Main) 2025 Session-II will be available for download on the JEE(Main) website by 2 PM today, i.e. on 18th April, 2025.

The result of JEE(Main) 2025 will be declared latest by 19.4.2025.

This is for information to all candidates.

— Testing Agency (@NTA_Exams) April 18, 2025

How to Download JEE Main Scorecard 2025: जेईई मेन स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?

जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025 जारी होते ही उसका लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा. उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स के जरिए सरकारी रिजल्ट चेक कर पाएंगे. जानिए जेईई मेन 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:

1- एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.

2- जेईई मेन सेशन 2 के लिए बनाए गए स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3- आपकी स्क्रीन पर लॉगिन विंडो खुल जाएगी. वहां अपनी यूजर आईडी या जो भी डिटेल मांगी जाएगी, उसे एंटर करें.

4- सबमिट पर क्लिक करते ही जेईई मेन स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो जेईई मेन स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

First Published :

April 18, 2025, 11:09 IST

homecareer

जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा? NTA ने jeemain.nta.nic.in पर दिया लेटेस्ट अपडेट

Read Full Article at Source