जेलेंस्की-ट्रंप में नहीं बनी बात, फिर क्यों दबाव में रूस, अमेरिकी राष्ट्रपति को मिले ये संकेत

1 month ago

America News: हाल में ही व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी. इस बहस के बाद दुनिया भर के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी. रूस ने भी यूक्रेन के राष्ट्रपति की खिल्ली उड़ाई थी. अब रूस- यूक्रेन युद्ध से जुड़ी हुई एक चौंकाने वाली खबर है.  अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रूस से ‘‘मजबूत संकेत’’ मिले हैं कि वह शांति के लिए तैयार है, साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनका देश वार्ता की मेज पर आने और खनिज एवं सुरक्षा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है.

ट्रंप ने कही ये बात
ट्रंप ने यह बात मंगलवार रात कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यूक्रेन में जारी भीषण संघर्ष को समाप्त कराने के लिए भी अथक प्रयास कर रहा हूं. इस भीषण और क्रूर संघर्ष में लाखों यूक्रेनी और रूसी बेवजह मारे गए या घायल हुए हैं. इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें जेलेंस्की का पत्र मिला जिसमें उन्होंने कहा कि ‘‘ यूक्रेन स्थायी शांति के लिए जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है. सबसे अधिक यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं.’’ उनके अनुसार, जेलेंस्की ने पत्र में लिखा है कि वह और उनकी टीम ‘‘स्थायी शांति पाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं.

करते हैं सराहना
हम वास्तव में इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन की मदद करने, उसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए कितना कुछ किया है.  खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में, यूक्रेन किसी भी समय उस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. जो भी आपके लिए सुविधाजनक हो ट्रंप ने कहा कि वह पत्र की सराहना करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा ‘‘ हमने रूस के साथ गंभीर चर्चा की है और मुझे मजबूत संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं. क्या यह ठीक नहीं होगा? उन्होंने कहा यह पागलपन रोकने का समय है.  यह हत्या रोकने का समय है. यह निरर्थक युद्ध को समाप्त करने का समय है. यदि आप युद्ध समाप्त कराना चाहते हैं, तो आपको दोनों पक्षों से बात करनी होगी. ट्रंप के संबोधन के कुछ घंटों पहले जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह दीर्घकालिक शांति के लिए ट्रंप के ‘मजबूत नेतृत्व’ में काम करने को तैयार हैं. (भाषा)

Read Full Article at Source