जो प्रेमानंद महाराज के खिलाफ बोलेगा.. दिशा पाटनी के घर फायरिंग में नया ट्विस्ट

5 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 07:41 IST

Disha Patani Firing Case: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज के अपमान का बदला लेने की बात कही गई है.

जो प्रेमानंद महाराज के खिलाफ बोलेगा.. दिशा पाटनी के घर फायरिंग में नया ट्विस्टगैंगस्टर रोहित गोदारा ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के आवास पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे गोलियां बरसाईं, जिससे परिवार दहशत में है. लेकिन अब इस वारदात की जिम्मेदारी सीधे गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है.

गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा है कि यह हमला अभिनेत्री की बहन खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी का बदला है. वायरल पोस्ट में साफ चेतावनी दी गई है, ‘जो हमारे धर्म और संतों के खिलाफ बोलेगा, उसके घर पर ठायं-ठायं होगी.” गैंगस्टर ने यह भी दावा किया कि यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है, अगली बार और बड़ा कदम उठाया जाएगा.

रोहिल गोदाना ने क्या कहा?

रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट में दावा किया गया कि खुशबू पटानी और दिशा पटानी के घर पर फायरिंग उसने ही करवायी है. इसमें कहा गया है कि, ‘इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो महज एक ट्रेलर था.’

इसके साथ ही इस पोस्ट में कहा गया कि ‘अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नही छोड़ेंगे. ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नहीं है, बल्कि जितने भी फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े लोग हैं, उन सभी के लिए है. जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों संबंधी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना, उसके परिणाम भुगतने के लिए. हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य हैं.’

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

वैसे खुशबू पाटनी ने प्रमानंद महाराज पर दिए गए अपने बयान के लिए पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी, लेकिन इसके बावजूद हमलावरों ने उनके घर पर फायरिंग कर दी. एसपी सिटी अनुराग आर्य के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है.

गैंगस्टर रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा माना जाता है और फिलहाल विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. उसने सोशल मीडिया के अलावा एक वॉइस मैसेज भेजकर भी हमले की जिम्मेदारी ली और सीधे चेतावनी दी कि फिल्म जगत से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने अगर भविष्य में संतों या धर्म के खिलाफ बयान दिया, तो अंजाम और भी गंभीर होगा.

बरेली के सिविल लाइंस स्थित चौपला के पास दिशा पाटनी का पैतृक घर हमेशा से शांत माहौल के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां गैंगस्टर वार्निंग की गूंज ने सनसनी फैला दी है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सोशल मीडिया पर फैली इस धमकी का तकनीकी विश्लेषण भी शुरू कर दिया है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 13, 2025, 07:41 IST

homeuttar-pradesh

जो प्रेमानंद महाराज के खिलाफ बोलेगा.. दिशा पाटनी के घर फायरिंग में नया ट्विस्ट

Read Full Article at Source