Last Updated:May 22, 2025, 13:13 IST
PM Modi on Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा, 'हमने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया और देश की सेना ने पाकिस्तान को घुटनों...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर से पाकिस्तान और वहां छुपे आतंकियों को सख्त चेतावनी दी.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने पहलगाम नरसंहार पर पाकिस्तान को चेतावनी दी.आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया गया.देश की सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इन आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. पीएम मोदी ने बीकानेर के पलाना में कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.
बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के सौर्य से उस पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेना को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेना ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.’
यह भी पढ़ें- ‘जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा…’ आतंकिस्तान को पीएम मोदी की ललकार
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने 22 तारीख के हमले के जवाब में हमले 22 मिनट में आतंकवादियों को तबाह कर दिए. दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘ये संयोग ही है कि पांच साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में सीमा पर हुई थी. वीर भूमि का ही यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है कि अब जिस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा में वीर भूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सबके बीच हो रही है.’
यह भी पढ़ें – ‘मोदी का दिमाग ठंडा… लेकिन लहू गर्म है…नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा’
‘जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं’
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है. मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते हैं आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे हैं. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वे मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.’
पीएम मोदी ने कहा, देशवासियों ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर में किया था वार, अब सीधा सीना पर किया है प्रहार.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अब एक बात भूल गया की मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है… मोदी के नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bikaner,Rajasthan