जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई... बिहार के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 18:38 IST

Bihar Exit Poll : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए को मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी के चलते बढ़त मिलती दिख रही है, महागठबंधन का आंकड़ा 100 से नीचे है, बता दें कि बिहार चुनाव का अंतिम फैसला 14 नवंबर को होगा जब चुनाव परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किए जाएंगे.

जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई... बिहार के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़तप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. लगभग सभी प्रमुख सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बढ़त दिखाई जा रही है. नतीजों से पहले ही चर्चाओं में वही पुरानी लाइन गूंजने लगी है-जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई हो… यानी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी मतदाताओं के दिल में असर छोड़ती दिख रही है. मैटेराइ के एग्जिट पोल में एनडीए को 147 से 167 तक सीट मिलने का अनुमान है., जबकि पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में 133 से 159 सीटें मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि पहले चरण की वोटिंग से लेकर दूसरे चरण तक एनडीए ने ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में बढ़त बनाई है. कई एग्जिट पोल रिपोर्ट्स में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को कुल सीटों का आधे से अधिक हिस्सा मिलने का अनुमान जताया गया है. महागठबंधन, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं, कई जगहों पर संघर्ष करता दिख रहा है. तेजस्वी यादव की जनसभाओं में भीड़ तो रही, लेकिन उसे वोट में तब्दील करना चुनौती बन गया. एग्जिट पोल के रुझानों ने विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है.

सीमांचल से शाहाबाद तक बदलते संकेत

एग्जिट पोल के अनुसार सीमांचल और मिथिलांचल  के इलाकों में बीजेपी-जेडीयू की पकड़ मजबूत दिख रही है. वहीं, पटना-नालंदा बेल्ट के साथ चंपारण में भी एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि, बेगूसराय, लखीसराय और भोजपुर-मगध के कुछ इलाकों एनडीए महागठबंधन में कड़ी टक्कर तो है, लेकिन एनडीए ने पुनर्वापसी की है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने ‘स्थिरता’ और ‘विकास’ के मुद्दे को फिर से केंद्र में ला दिया है. खासतौर पर महिला मतदाताओं और पहली बार वोट देने वालों के बीच एनडीए की अपील साफ झलक रही है.

‘डबल इंजन सरकार’ का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में जिस तरह भीड़ उमड़ी, उसका असर एग्जिट पोल में भी झलकता दिख रहा है.‘डबल इंजन की सरकार’ का नारा गांव-गांव तक पहुंचा. उज्ज्वला, हर घर बिजली, प्रधानमंत्री आवास और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों ने फिर से एनडीए को बढ़त दी है. नीतीश कुमार की ओर से किए गए विकास कार्यों- सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं को भी एक वर्ग में सकारात्मक रूप से लिया गया. यही कारण है कि भाजपा की आक्रामक रणनीति और नीतीश की सधी हुई छवि का यह मेल मतदाताओं को भरोसेमंद विकल्प के रूप में दिखा.

विपक्ष की चुनौती और वोटों का गणित

आरजेडी और कांग्रेस ने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया, लेकिन उनका असर सीमित रहा. खासकर युवा वर्ग के बीच ओवैसी की एआईएमआईएम और जनसुराज पार्टी जैसी नई ताकतों ने वोटों में सेंधमारी की. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मुस्लिम और यादव वोट बैंक पर महागठबंधन की पकड़ पहले जैसी नहीं रही. वहीं, एनडीए ने गैर-यादव पिछड़े और दलित वर्गों को साथ जोड़ने में सफलता पाई.

जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई…

ग्रामीण इलाकों में यह लोकल तर्ज पर कही जाने वाली लाइन फिर से चर्चा में है- जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई हो. मतलब साफ है कि मतदाता मोदी के राष्ट्रीय नेतृत्व और नीतीश के स्थानीय प्रशासनिक अनुभव को एक साथ भरोसे की गारंटी मान रहे हैं. यही फॉर्मूला पिछले चुनावों में भी कारगर रहा था और इस बार भी वही दोहराता दिख रहा है.

अब नजर 14 नवंबर पर

हालांकि सभी एग्जिट पोल सिर्फ अनुमान हैं, अंतिम फैसला मतपेटियों में बंद है. 14 नवंबर को जब मतगणना होगी, तब यह साफ होगा कि बिहार ने किसे चुना. लेकिन इतना तय है कि इस बार के एग्जिट पोल ने एनडीए खेमे का हौसला बढ़ा दिया है और चुनावी गलियारों में गीत की तरह गूंज रही यह लाइन सबके जुबां पर है- जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई हो…

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 11, 2025, 18:38 IST

homebihar

जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई... बिहार के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त

Read Full Article at Source