जोधपुर. राजस्थान पुलिस दागी और आरोपों से घिरे थानेदारों को घर बिठाने में लगी हुई है. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में गड़बड़ी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुके ट्रेनी थानेदारों को दनादन सस्पेंड किया जा रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर रेंज में भी 9 ट्रेनी थानेदारों को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है. ये जोधपुर रेंज के अलग-अलग जिलों पदस्थापित थे. इससे पहले जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज के 11 ट्रेनी थानेदारों को सस्पेंड कर दिया गया था.
राजस्थान पुलिस ने एसआई पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए जोधपुर रेंज के जिन 9 थानेदारों को सस्पेंड किया गया है उनमें जोधपुर ग्रामीण के गोपीराम जांगू, बाड़मेर की चंचल, जालोर के अजय विश्नोई और दिनेश कुमार शामिल हैं. इनके अलावा सिरोही जिले में तैनात नरेश कुमार, दिनेश कुमार और प्रियंका बिश्नोई सहित जैसलमेर के हरखु तथा सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई पर भी सस्पेंशन की गाज गिरी है. इन सभी ने पिछले दिनों ही ड्यूटी ज्वॉइन की थी.
अब तक कुल 20 ट्रेनी थानेदारों को निलंबित किया जा चुका है
एसआई पेपर लीक केस में इससे पहले जयपुर पुलिस रेंज की एकता,अविनाश और सुरजीत, उदयपुर रेंज की राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह तथा विक्रमजीत को सस्पेंड किया जा चुका है. वहीं कोटा पुलिस रेंज से मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणू कुमारी के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई थी. चारों पुलिस रेंज में अब तक कुल 20 ट्रेनी थानेदारों को निलंबित किया जा चुका है.
कइयों की जमानत हो गई थी और कई अभी जेल में हैं
निलंबित किए गए सभी ट्रेनी थानेदार एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी में लिप्त पाए जाने पर पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. ये सभी 48 घंटे से ज्यादा समय तक जेल में रहकर आए हैं. पेपर लीक केस की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले में अब तक चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनी थानेदारों को जयपुर स्थित आरपीए समेत विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर्स से गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें कई आरोपी ट्रेनी थानेदारों की जमानत हो गई थी और कई अभी जेल में हैं. जमानत पाने वाले थानेदारों को फील्ड ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया था. लेकिन अब उन पर विभागीय कार्रवाई का डंडा चल गया है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Crime News, Paper Leak
FIRST PUBLISHED :
January 5, 2025, 08:15 IST