January 3, 2025, 12:40 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक बड़ी खबर है. सूत्रों खबर आ रही है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-आप-बीजेपी आमने सामने हैं. विधानसभा चुनाव की तारिख की घोषणा नहीं हुई है. फरवरी के मध्य में चुनाव होने की संभावना है.
January 3, 2025, 12:06 (IST)
Delhi Election 2025 Live: चार साल में दोनों पार्टी क्या कर रही थी?- संदीप दीक्षित
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली में मंदिर तोड़ने वाला मुद्दा भी गहराता जा रहा है. इधर केजरीवाल दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना लेकर आए हैं. अगले ही दिन एलजी आवास से खबर आती है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने 9 मंदिरों को गिराने का आदेश दिया था. इस मुद्दे पर संदीप दीक्षित ने दोनों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कभी मंदिर मस्जिद का मुद्दा तो कभी कुछ. टेंपल कमिटी को प्रपोजल दिल्ली सरकार से जाता है, इसमें पूर्व सीएम और LG एक दूसरे पर आरोप क्यों लगा रहे हैं. पिछले चार साल में दोनों पार्टी क्या कर रही थी?
January 3, 2025, 12:00 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: दोनों पार्टी दिल्ली के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं- संदीप दीक्षित
Delhi Election 2025 Live: कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित आप और भाजपा पर जमकर बरस रहे हैं. उन्होंने वोटर के नाम वाले मुद्दे को दोनों पार्टियों का स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा अब देखिये इलेक्शन कमीशन भारत सरकार का, दिल्ली सरकार के अधिकारी वोटर लिस्ट बनाते हैं. आप चेक करिये ना. आप दोनों ये काम क्यों नहीं कर रहे हैं?
January 3, 2025, 11:52 (IST)
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में 'ना बटेंगे, ना कटेंगे के पोस्टर'
दिल्ली चुनाव 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढने लगी है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को लुभाने की तैयारी कर रही है. वहीं, भाजपा हरियाणा-महाराष्ट्र विभानसभा चुनाव के फॉर्मूले को दोहरा कर अपनी 27 साल की वनवास को खत्म करने की तैयारी में है. दिल्ली में लगे पोस्टर ‘इस बार न बटेंगे न कटेंगे’ BJP के स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह के साथ ही योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगा है.
January 3, 2025, 09:49 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: सिसोदिया और केजरीवाल ने मंदिर गिराने की सिफारिस की- LG VK Saxena Office
Delhi Election 2025 Live: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस ने दिल्ली में मंदिर-मस्जिद गिराने को लेकर बयान जारी किया है. ऑफिस की ओर से कहा गया, ‘आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर पिछले साल शहर में नौ मंदिरों को ध्वस्त करने की मंजूरी दी. सक्सेना ने कहा कि हिंदू मंदिरों और एक बौद्ध पूजा स्थल सहित छह धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. राज निवास ने जवाब में एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद पिछले साल आठ फरवरी को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में नौ मंदिरों को गिराने की सिफारिश की थी. बयान के अनुसार, केजरीवाल और तत्कालीन गृहमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन मंदिरों को गिराने के लिए समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी थी.
January 3, 2025, 09:42 (IST)
Delhi Election 2025 Live: आम आदमी पार्टी गंदा खेल खेल रही है- भाजपा
दिल्ली चुनाव 2025: अवैध प्रवासियों को लेकर दिल्ली में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर अवैध प्रवासियों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अवैध वोटरों को बसाने और वोट कटवाने का गंदा खेल खेल रही है.
January 3, 2025, 09:38 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: अब तक 33 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया जा चुका है
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में अवैध रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान चल रहा है. अब तक 33 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा चुका है. वहीं, कई विदेशी नागरिक एफआरआरओ के निगरानी में हैं. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से लाने वाले मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है. ये मॉड्यूल किसी फर्म की तरह काम करती थी और लोगों से पैसे लेकर उन्हें भारत डंगी मार्ग से लेकर लाती थी. पुलिस ने गैंग के 4 मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया था, जिसमें 2 हिंदुस्तानी को भी गिरफ्तार किया.
January 3, 2025, 09:34 (IST)
Delhi Election 2025 Live: सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का विवाद गहराया
दिल्ली चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का विवाद गहराता जा रहा है. आवेदन को लेकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है. तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ से अनुरोध किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने वाले दो आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
January 3, 2025, 09:31 (IST)
दिल्ली चुनाव 2025: पीएम मोदी दिल्ली वालों को आज देंगे कई तोहफे
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में पीएम मोदी आज रैली करेंगे. मोदी शुक्रवार को अशोक विहार में जेजे कॉलोनी निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और शहर में दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे. कॉलेज में पूर्वी दिल्ली में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में एक शैक्षणिक ब्लॉक होगा. द्वारका में सीबीएसई मुख्यालय, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे.