Last Updated:February 21, 2025, 14:14 IST
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत देशभर की नामी कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिल रहा है. इसके लिए योग्य और इच्छुक युवा पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in...और पढ़ें

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए 24 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं
हाइलाइट्स
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन शुरू.देश की 300+ कंपनियों में 1.19 लाख इंटर्नशिप.आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च.नई दिल्ली (PM Internship Scheme 2025). पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. देश की टॉप 300 से ज्यादा कंपनियां इसके तहत 1 लाख 19 हजार से अधिक इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं. पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
इस राउंड में आवेदक अपनी पसंद के जिले और राज्य, सेक्टर के आधार पर अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आपको कोई एक ऑफर पसंद नहीं आया तो आप दूसरी इंटर्नशिप के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आवेदन करते समय आयु सीमा समेत कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिन कैंडिडेट्स के माता-पिता या दोनों में से कोई एक भी सरकारी नौकरी में है तो वे इस सरकारी इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
PM Internship Scheme 2025: कहां मिलेगी इंटर्नशिप?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत चयनित युवाओं को कुल 25 क्षेत्रों में सवा लाख से ज्यादा पदों पर इंटर्नशिप मिलेगी. इनमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एविएशन, एग्रीकल्चर, फार्मा, जेम्स एंड जूलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. देश के तमाम राज्यों के जिलों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
PM Internship Scheme Qualification: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए योग्यता और अवसर
योग्यता | पद |
ग्रेजुएशन | 36901 |
10वीं | 24696 |
आईटीआई | 23629 |
डिप्लोमा | 18589 |
12वीं | 15142 |
PM Internship Scheme Registration: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
1. 21 से 24 साल की उम्र के युवा ही पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवदेन कर सकते हैं.
2. परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
3. बीटेक, एमबीए, सीए आदि प्रोफेशनल डिग्री नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सिर्फ 10, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा किए हुए अभ्यर्थी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे.
4. माता या पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए.
PM Internship Scheme Salary: पीएम इंटर्नशिप स्कीम में कितनी सैलरी मिलेगी?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर इससे जुड़ी हर डिटेल दी गई है. वेबसाइट पर दर्ज इन्फॉर्मेशन के अनुसार, इसके लिए चयनित युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे. इनमें से 4500 केंद्र सरकार देगी और 500 रुपये वह कंपनी देगी, जिसमें आपको इंटर्नशिप मिली है. इसके अलावा, युवाओं को एकमुश्त 6 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. पेड इंटर्नशिप में काफी कुछ सीखने का अवसर मिल सकता है.
PM Internship Scheme Apply Online: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए ऑफिशयल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू होगा. इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा. उस पर अपनी शैक्षिक योग्यता, जिला, जिस क्षेत्र में इंटर्नशिप करना चाहते हैं जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 रजिस्ट्रेशन पेज
First Published :
February 21, 2025, 14:14 IST