Last Updated:August 26, 2025, 14:29 IST
हमीरपुर के ख्याह गांव में वीरेंद्र कुमार की अर्थी ले जाते समय जर्जर गौशाला गिरने से 5 लोग घायल हुए, सभी को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर दिया है. हमीरपुर जिला के ख्याह गांव में शव लेकर जा रहे लोगों पर गौशाला के गिरने से 5 लोग घायल हो गए हैं. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह 10:00 बजे जब गांव के लोग मृतक वीरेंद्र कुमार की अर्थी को लेकर श्मशान घाट जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, मृतक वीरेंद्र कुमार शिक्षा विभाग में बतौर मुख्य अध्यापक कार्यरत थे. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वीरेंद्र का बीती रात निधन हो गया था. जिसके चलते लोग उनकी अर्थी को अंतिम संस्कार के लिये शमशान घाट ले जा रहे थे. इस दौरान गांव में जर्जर हो चुकी गौशाला अचानक गिर गई और अर्थी सहित 5 लोग मलबे में फंस गए. वहीं बीच बचाव में लोगों ने फंसे हुए लोगों और अर्थी को मलवे में से बाहर निकाला है.
इस घटना के दौरान जो लोग घायल हुए हैं उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के चश्मदीद अशोक कुमार बताया कि गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिनके अंतिम संस्कार के लिए लोग अर्थी को उठाकर जा रहे थे. तब यह हादसा पेश आया और अर्थी समेत लोग मलबे में फंस गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया. हादसे से में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
हादसे में घायल हुए व्यक्ति मनीष ने बताया कि उनके चाचा के बेटे की डेथ हुई थी और उनके अंतिम संस्कार के लिए अर्थी उठाकर जा रहे थे, तो अचानक से जर्जर गौशाला की दीवार गिर गई. इसके चलते उन्हें टांग में चोट पहुंची है. वहीं हादसे में घायल हुए व्यक्ति मुकेश शर्मा ने बताया कि अर्थी ले जाते समय यह हादसा पेश आया है. जिसके चलते वह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में करीब चार से पांच लोग घायल हुए हैं.
अस्पताल में मौजूद सुर्दशन पटियाल ने बताया कि ख्याह गम से घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें उन्हें पता चला है कि गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. अर्थी ले जा रहे लोगों पर जर्जर गौशाला गिर गई है.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
August 26, 2025, 14:29 IST