टूरिस्‍टों से शहर खाली करा रही सिक्किम सरकार, कहा- 29 मई से पहले छोड़ें गंगटोक

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 12:03 IST

Tourism in Sikkim : पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम में पर्यटकों को 29 मई की सुबह से पहले ही राजधानी गंगटोक छोड़ने को कहा गया है. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर राज्‍य सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है.

टूरिस्‍टों से शहर खाली करा रही सिक्किम सरकार, कहा- 29 मई से पहले छोड़ें गंगटोक

पीएम मोदी 29 मई को सिक्किम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

हाइलाइट्स

सिक्किम सरकार ने पर्यटकों को 29 मई से पहले गंगटोक छोड़ने को कहा.प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के कारण एडवाइजरी जारी की गई.सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया गया.

नई दिल्‍ली. पूर्वोत्‍तर के राज्‍य सिक्किम घूमने जाने वालों के लिए सरकार का बड़ा फरमान आया है. सिक्किम सरकार ने एडवाइजरी जारी करके पर्यटकों को तत्‍काल राजधानी गंगटोक खाली करने का निर्देश दिया है. राज्‍य सरकार ने कहा है कि सभी पर्यटक और आगंतुक 29 मई की सुबह 6 बजे से पहले राजधानी गंगटोक को खाली करके निकल जाएं. सरकार की एडवाइजरी के बाद पर्यटकों के मन में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि आखिर क्‍यों उन्‍हें जाने के लिए कहा जा रहा है.

सिक्किम सरकार ने 26 मई को ही यात्रियों और पर्यटकों को सलाह जारी कर कहा था कि वे राजधानी गंगटोक छोड़कर अन्‍य शहरों में चले जाएं. यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्किम यात्रा के मद्देनजर जारी किया गया था. सिक्किम सरकार ने सभी पर्यटकों और आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे 29 मई को गंगटोक से सुबह 6:00 बजे तक निकल जाएं. यह सलाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्किम के 50वें राज्य दिवस के भव्य समारोह में शामिल होने के मद्देनजर जारी की गई है.

क्‍या है इस एडवाइजरी का मकसद
पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग ने की ओर से जारी इस एडवाइजरी का मकसद है कि राजधानी गंगटोक और उसके आसपास निर्बाध यातायात और कड़ी सुरक्षा को बहाल किया जा सके. सिक्किम राज्य ने 16 मई 2025 को राज्यत्व के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी 29 मई को राज्‍य में उपस्थित रहेंगे. लिहाजा सुरक्षा-व्‍यवस्‍था को चौकस करने के लिए पर्यटकों से राजधानी छोड़ने के लिए कहा गया है.

संकरी गलियों से बचने का अनुरोध
दरअसल, गंगटोक की गलियां काफी संकरी हैं और पर्यटकों की भीड़ के साथ स्‍थानीय लोगों के जुटने की भी संभावना है, जब पीएम मोदी राजधानी में आएंगे. ऐसे में जाम और भीड़ की समस्‍या से बचाने के लिए राज्‍य सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय टूरिज्‍म कंपनियों और होटलों से पहले से संपर्क करें और 29 मई की भीड़भाड़ से होने वाली असुविधा से बचने की तैयारी कर लें.

अन्‍य जगहों पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद
राज्‍य सरकार ने गंगटोक के अलावा पूरे सिक्किम और उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों जैसे अलीपुरद्वार में भी सुरक्षा बढ़ा दी है. जहां प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन बाद में यात्रा करने वाले हैं. उनके यात्रा कार्यक्रम में सुबह बागडोगरा हवाई अड्डे से गंगटोक के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी, दोपहर में अलीपुरद्वार की यात्रा और हासीमारा एयर बेस के माध्यम से पटना के लिए प्रस्थान शामिल है. इससे पहले 26 मई को, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पालजोर स्टेडियम में अंतिम व्यवस्थाओं की समीक्षा की. गौरतलब है कि हर साल 16 मई को सिक्किम का राज्‍य दिवस मनाया जाता है.

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

टूरिस्‍टों से शहर खाली करा रही सिक्किम सरकार, कहा- 29 मई से पहले छोड़ें गंगटोक

Read Full Article at Source