अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जबसे चेतावनी दी है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में 'आग से खेल रहे' हैं. अमेरिका और रूस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. रूस के सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका पर तीख हमला बोला है और कहा है कि असल में सिर्फ एक 'वाकई बुरी चीज' है, और वो है तीसरा विश्व युद्ध. मेदवेदेव, जो रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन हैं और पुतिन के करीबी सहयोगी माने जाते हैं.
ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा, "व्लादिमीर पुतिन को यह एहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता, तो रूस के साथ बहुत बुरी चीजें पहले ही हो चुकी होती और सचमुच मेरा मतलब यह है कि बहुत बुरी चीजें. वह आग से खेल रहे हैं."
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने रविवार को पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की दोनों पर तीखी टिप्पणियां की थीं. ट्रंप ने न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन से वाशिंगटन लौटने के लिए एयर फोर्स वन में चढ़ने से पहले पत्रकारों से कहा, "मैं पुतिन के कामों से खुश नहीं हूं." उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि पुतिन को आखिर क्या हो गया है."
हालांकि, रविवार शाम को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि पुतिन "पूरी तरह पागल हो गए हैं." इसके बाद उन्होंने जेलेंस्की पर भी टिप्पणी की और कहा कि वह अपने देश का "कोई भला नहीं कर रहे" क्योंकि वह जिस तरह बात कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है. यह टिप्पणी जेलेंस्की के रविवार को रूस के हालिया हमलों पर अमेरिका की चुप्पी की आलोचना करने वाले बयानों के जवाब में थी.
ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में चेतावनी दी है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के लिए चल रही निराशाजनक बातचीत से पीछे हट सकता है. ट्रंप की बढ़ती आलोचना के जवाब में रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "ट्रंप के पुतिन के 'आग से खेलने' और रूस के साथ 'वास्तव में बुरी चीजें' होने के बयान के बारे में, मुझे केवल एक वास्तव में बुरी चीज की जानकारी है- तीसरा विश्व युद्ध. मुझे उम्मीद है कि ट्रंप इसे समझते हैं."
ये बयानबाजी तब हुई जब ट्रंप ने रविवार को एक पोस्ट में कहा था कि पुतिन "पूरी तरह पागल" हो गए हैं क्योंकि वो यूक्रेन पर बड़े हवाई हमले कर रहे हैं, जबकि सीजफायर की मांग हो रही है और अमेरिका शांति समझौते की कोशिश में है. ट्रंप ने ये भी कहा कि वो रूस पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.
इसके पहले रूस के मेदवेदेव यूक्रेन जंग के दौरान कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि रूस अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. पुतिन ने भी मार्च 2024 में अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि पश्चिमी देशों की हरकतें परमाणु युद्ध का खतरा पैदा कर रही हैं, जो सभ्यता को खत्म कर सकता है.