Last Updated:August 27, 2025, 18:15 IST
PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री मोदी के SCO शिखर सम्मेलन दौरे का मुख्य एजेंडा सीमा पार आतंकवाद की मजबूत भर्त्सना करना है. अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर भारत-चीन आर्थिक सहयोग भी चर्चा में शामिल होगा.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी चीन दौरा न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक राजनीति की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है. विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस बार शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) मंच पर भारत का सबसे बड़ा एजेंडा होगा- सीमा पार आतंकवाद की भर्त्सना.
मानवीय आधार पर भारत भले ही पाकिस्तान को बाढ़ का अलर्ट दे रहा है, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर मोदी सरकार सख्त रुख अपनाने को तैयार है. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तनमय लाल ने कहा कि SCO का उद्देश्य आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद से लड़ना है, लेकिन ये चुनौतियां अब भी मौजूद हैं. ऐसे में भारत चाहता है कि सभी सदस्य देश मिलकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ साझा बयान दें.
मोदी-शी मुलाकात: पांच बड़े मुद्दे केंद्र में
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक भी इस दौरे का अहम हिस्सा होगी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत में पांच मुद्दों पर फोकस रहेगा:
ट्रंप टैरिफ का बैकग्राउंड
अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के बाद भारत और चीन की नजदीकियां आर्थिक स्तर पर और अहम हो गई हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे समय पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बातचीत भारत-चीन व्यापारिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकती है.
SCO में भारत की रणनीति
भारत स्पष्ट कर चुका है कि वह SCO को केवल औपचारिक मंच नहीं बनने देगा. इस बार भारत की कोशिश है कि पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत संदेश जाए और आतंकवाद को लेकर साझा घोषणापत्र में ठोस भाषा इस्तेमाल हो.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी कल रात 8:15 बजे जापान के लिए होंगे रवाना, जापान के बाद चीन जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री का जापान दौरा (भारतीय समय अनुसार)
गुरुवार, 28 अगस्त 2025
20:15 IST – टोक्यो के लिए प्रस्थान
शुक्रवार, 29 अगस्त 2025
05:40 IST – हानेदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन
10:30 – 11:10 IST – व्यावसायिक कार्यक्रम
11:30 – 13:10 IST – जापानी गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात
13:15 – 13:20 IST – शोरिन्ज़न दरुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा दरुमा डॉल भेंट
14:30 – 17:15 IST – भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन
शनिवार, 30 अगस्त 2025
06:00 – 06:30 IST – राष्ट्रीय गवर्नर संघ के साथ संवाद
09:30 – 10:30 IST – जापान के प्रधानमंत्री हे.ई. शिगेरु इशिबा द्वारा आयोजित दोपहर का भोज
10:50 – 11:20 IST – टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा (प्रधानमंत्री इशिबा के साथ)
12:20 IST – तिआनजिन (चीन) के लिए प्रस्थान
क्या है इस दौरे का महत्व
मोदी का यह दो दिवसीय दौरा भारत-चीन रिश्तों को नई दिशा देने के साथ-साथ SCO को और प्रभावी बनाने की कोशिश भी होगा. रणनीतिक हलकों का मानना है कि मोदी-शी मुलाकात एशिया की राजनीति में आने वाले महीनों की दिशा तय करेगी.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 27, 2025, 18:13 IST