ट्रेनों में सबसे ज्‍यादा भूलते हैं लोग, बैग-ब्रीफकेस नहीं ये कीमती सामान...

4 hours ago

Last Updated:August 26, 2025, 13:50 IST

Indian Railways- ट्रेनों में सफर के दौरान सबसे ज्‍यादा क्‍या सामान भूलते हैं लोग, जानकर हैरान हो जाएंगे. आरपीएफ के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है.

ट्रेनों में सबसे ज्‍यादा भूलते हैं लोग, बैग-ब्रीफकेस नहीं ये कीमती सामान...सामान भूलने वालों की संख्‍या अधिक हुई है.

नई दिल्‍ली. ट्रेनों में सफर करना सुविधाजनक और मजेदार होता है. कई लोग इस मस्‍ती भरे सफर में कीमती सामान भूल जाते हैं. आरपीएफ ने काफी सामान रिकवर किया है. तमाम यात्रियों को सामान वापस भी किया गया है. खास बात यह है कि इन सामानों में बैग-ब्रीफकेस नहीं है. ऐसा कीमती सामान भूल जाते हैं जो बहुत जरूरी होता है. सामान भूलने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आरपीएफ ने इसके आंक़ड़े जारी किए हैं.

आरपीएफ के अनुसार इस साल जुलाई तक ट्रेनों और स्टेशनों पर सामान भूलने के मामले बढ़ रहे हैं. इस साल 65 फीसदी बढ़ोत्‍तरी देखी गई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक 11,238 मामले सामान भूलने के सामने आए, जिनमें 9,658 ट्रेनों में और 1,580 स्टेशनों पर दर्ज किए गए.

वहीं, पिछले साल इस दौरान में 6,829 मामले थे, जिनमें 5,918 ट्रेनों में और 911 स्टेशनों पर थे. आरपीएफ के अनुसार सामान वापसी के लिए कई यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनका फोन बंद मिलता है या रिस्‍पांश नहीं मिलता. वहीं कई लोग अपने खोए सामान की शिकायत तुरंत नहीं करते हैं.

इस तरह खोजा जाता है या‍त्री को

आरपीएफ के अनुसार पहले यात्रियों की सूची और पीएनआर देखा जाता है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि सामान जहां मिला, वहां कौन बैठा था. फिर आरपीएफ यात्री से संपर्क करने की कोशिश करते हैं. हालां कि कई बार टिकट एजेंटों के जरिए बुक होते हैं, तो एजेंट से यात्रियों की जानकारी लेनी पड़ती है.

ऐसे भी मामले आते हैं

कई बार स्टेशन पर कीमती सामान या बैग मिलता है, लेकिन कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं होती है. जांच में पता चला कि मालिक बिना शिकायत किए विदेश चला गया. ऐसे मामलों में आरपीएफ को परेशानी होती है.

सबसे ज्‍यादा मिलता है यह सामान

आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्‍यादा लावारिस मिले सामानों में चार्जर और ईयर फोन होता है. सफर के दौरान यात्री इस्‍तेमाल के बाद वहीं भूल जाते हैं. इसके अलावा खाना खाने के लंच बाक्‍स भी खूब  भूल जाते हैं. इनकी संख्‍या भी खूब होती है. इनके मुकाबले बैग और ब्रीफकेस की संख्‍या कम होती है.

सामान भी अधिक वापस किया गया

आंकड़ों के अनुसार इस साल 3,172 यात्रियों को खोया हुआ सामान वापस किया गया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 2,473 थी. इसके साथ ही आरपीएफ ने मेडिकल रिपोर्ट, महत्वपूर्ण दस्तावेज और पर्स जैसी चीजें बरामद की है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 26, 2025, 13:46 IST

homenation

ट्रेनों में सबसे ज्‍यादा भूलते हैं लोग, बैग-ब्रीफकेस नहीं ये कीमती सामान...

Read Full Article at Source