डीके शिवकुमार ने DSS में मुस्लिम आरक्षण पर कही ऐसी बात, राज्यसभा में खूब बवाल

2 weeks ago

Live now

Last Updated:March 24, 2025, 11:08 IST

Parliament Live Updates: संसद का बजट सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है. लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा और मतदान होगा. उधर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है. विपक्षी सांसदों के ...और पढ़ें

डीके शिवकुमार ने DSS में मुस्लिम आरक्षण पर कही ऐसी बात, राज्यसभा में खूब बवाल

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है.

Parliament Live Updates: संसद का बजट सत्र आज सोमवार से फिर शुरू हो रहा है. लोकसभा में आज वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा और मतदान होने की उम्मीद है, जो इस सत्र का एक अहम हिस्सा है. इसके साथ ही, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक बुलाने का मकसद सत्र के सुचारू संचालन पर विचार-विमर्श करना है. संसद का यह सत्र सप्ताहांत (शनि-रविवार) की छुट्टियों के बाद फिर से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है.

लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद जताई जा रही है. यह विधेयक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के समेकित कोष से भुगतान और विनियोजन को अधिकृत करने के लिए पेश किया गया है. सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठा सकता है, खासकर कर सुधारों और आर्थिक नीतियों को लेकर. इसके अलावा, लोकसभा में जल शक्ति मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर भी चर्चा हो सकती है.

इस बीच संसद के बाहर भी विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सत्र सरकार और विपक्ष के बीच एक बार फिर तनाव का कारण बन सकता है. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि यह सत्र कितना उत्पादक साबित होगा.

Parliament Live Updates: राज्यसभा सभापति धनखड़ ने क्यों बुलाई सभी दलों की बैठक

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाकर सभी दलों से सहयोग की अपील की है. यह बैठक सुबह 11 बजे उनके कक्ष में होगी, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. धनखड़ ने कहा, ‘संसद का यह मंदिर लोकतंत्र की गरिमा का प्रतीक है. सभी दलों को मिलकर इसे सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’ यह कदम पिछले सत्रों में हुए हंगामे और व्यवधानों को देखते हुए उठाया गया है.

Parliament Live Updates: संसद में आज इन मुद्दों की हो सकती है गूंज

संसद की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी और देर शाम तक चलने की उम्मीद है. इस दौरान मणिपुर की स्थिति, वक्फ संशोधन विधेयक और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है. विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वह सरकार से मणिपुर हिंसा और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर जवाब मांगेगा.

Parliament Live Updates: लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा, हंगामे के आसार

लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद जताई जा रही है. यह विधेयक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के समेकित कोष से भुगतान और विनियोजन को अधिकृत करने के लिए पेश किया गया है. सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठा सकता है, खासकर कर सुधारों और आर्थिक नीतियों को लेकर. इसके अलावा, लोकसभा में जल शक्ति मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर भी चर्चा हो सकती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 24, 2025, 10:43 IST

homenation

डीके शिवकुमार ने DSS में मुस्लिम आरक्षण पर कही ऐसी बात, राज्यसभा में खूब बवाल

Read Full Article at Source