Last Updated:August 26, 2025, 13:53 IST
आरएसएस का गीत गाने को लेकर हुए विवाद पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने माफी की पेशकश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और INDIA गठबंधन के नेताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे सार्वजनिक रूप से मा...और पढ़ें
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरएसएस का गीत गाने पर बड़ा बयान दिया है. (फोटो PTI) आरएसएस का गीत गाने को लेकर उठे विवाद पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी किसी बात या कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और INDIA गठबंधन के नेताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हैं.
शिवकुमार ने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि मैंने कोई गलती की है, जबकि मैंने कोई गलती नहीं की, फिर भी मैं माफी मांगने को तैयार हूं. मैं अपने साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं.’
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल 21 अगस्त को कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विपक्ष आर. अशोक ने डीके शिवकुमार के आरएसएस के साथ पुराने संबंधों का जिक्र किया. उसी दौरान शिवकुमार ने हल्के-फुल्के अंदाज में आरएसएस का गीत गा दिया. उनका यह कदम कांग्रेस के भीतर ही नाराजगी का कारण बन गया और अब पार्टी के कई बड़े नेता खुलकर उनके खिलाफ बोल रहे हैं.
पूर्व मंत्री केएन राजन्ना ने तंज कसते हुए कहा कि शिवकुमार कुछ भी कर लें, उन्हें कोई रोक नहीं सकता. पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जरकीहोली ने साफ कहा कि इस मामले पर फैसला कांग्रेस हाईकमान और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को करना होगा. वहीं, कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने आरएसएस पर गांधीजी की हत्या का आरोप याद दिलाते हुए कहा कि अगर शिवकुमार यह गीत बतौर प्रदेश अध्यक्ष गाते तो वे उनसे माफी की मांग करते.
‘सॉफ्ट हिन्दुत्व की सियासत’
आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खरगे ने भी तीखा हमला बोला. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आरएसएस एक ‘विषैली संस्था’ है, जिसने संविधान का विरोध किया, मसौदा जलाया, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं किया और समाज में महिलाओं व वंचितों के खिलाफ दोयम दर्जे की सोच रखी. प्रियंक ने कहा कि ‘आरएसएस न सिर्फ कांग्रेस बल्कि पूरे देश की एकता का सबसे बड़ा दुश्मन है.’
इस विवाद के बाद यह कयास भी लगाए जाने लगे कि शिवकुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर गड़ाए हुए हैं और कांग्रेस में “सॉफ्ट हिंदुत्व” की राजनीति शुरू हो रही है. हालांकि इस बढ़ते विवाद पर शिवकुमार ने सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. हमें हर जगह से अच्छी बातें सीखनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि मैंने गलती की है, जबकि मैंने कोई गलती नहीं की, फिर भी मैं माफी मांगने को तैयार हूं. मैं अपने साथियों और गठबंधन की भावनाओं का सम्मान करता हूं.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
August 26, 2025, 13:43 IST

1 month ago
