Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 21, 2025, 12:07 IST
Solan Leopard Vide: सोलन में नेशनल हाईवे के पास तेंदुए का खौफ बढ़ रहा है. दो दिन में दूसरी बार तेंदुआ दिखा. डॉक्टर कुशल तिवारी ने वीडियो बनाया. स्थानीय लोग वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नेशनल हाईवे के आसपास तेंदुए का खौफ नजर आ रहा है.
हाइलाइट्स
सोलन में हाईवे किनारे तेंदुआ दिखा.डॉक्टर ने तेंदुए का वीडियो बनाया.स्थानीय लोग पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं.सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नेशनल हाईवे के आसपास तेंदुए का खौफ नजर आ रहा है. यहां पर दो दिन में दूसरी बार तेंदुआ स्पॉट हुआ है. इससे पहले भी एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ नजर आई थी. अब ताजा मामले में एक डॉक्टर ने सड़क किनारे बैठे तेंदुए का वीडियो बनाया है.
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर कुशल तिवारी जब दोस्त के साथ सोलन की ओर आ रहे थे तो उन्होंने तेंदुओ को कैमेरे में कैद दिया. इस दौरान हाईवे किनारे तेंदुआ बैठा हुआ था और एकटक उन पर नजर गढ़ाए रखी. इस दौरान डॉक्टर ने कार को तेंदुए के पास लेजाकर वीडियो शूट किया. हालांकि, इस दौरान गाड़ी की आवाज और हलचल के बावजूद तेंदुआ टस से मस नहीं हुआ और वह पर बैठा घूरता रहा.
इससे पहले, कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाबली के साथ लगते चक्की मोड़-बायला सड़क पर मंगलवार सुबह दो तेंदुओं समेत तीन शावक देखे गए थे. ऐसे में यहां से तीन पंचायत के लोग आवाजाही होती और महिलाएं, बुजुर्ग व स्कूली बच्चे रोजाना चक्की मोड और परवाणू आते जाते हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से यहां पर पिंजरा लगाने की मांग की है.
बिलासपुर में किया था हमला
गौरतलब है कि बिलासपुर में तेंदुए बुधवार को एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. महिला गोशाला में काम कर रही थी तो तेंदुआ उस पर झपट पड़ा और बाद में महिला को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती करवाया गया था. बंदला धार के चैहड़ गांव में यह घटना पेश आई थी.
Location :
Solan,Solan,Himachal Pradesh
First Published :
February 21, 2025, 12:07 IST