Today LIVE: जम्मू-कश्मीर इन दिनों कुदरत के प्रकोप से जूझ रहा है. किश्तवाड़ और कठुआ के बाद अब डोडा जिले में बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है. अचानक आए सैलाब से कम से कम 10 मकान बह गए हैं और कई लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. प्रशासन और बचाव दल मौके पर डटे हुए हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. भारी बारिश के चलते कटरा-संगर रेलवे स्टेशन के पास टनल नंबर 16 पर भूस्खलन हुआ, जिससे रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें. वहीं, माता वैष्णो देवी यात्रा भी फिलहाल रोक दी गई है. हेलीकॉप्टर और ई-कार सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
Doda Cloudburst : Jammu Kashmir Flood LIVE Updates
भदरवाह का ऐतिहासिक शिव मंदिर और पांडु गुफा मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मंदिर के पुजारी और बाकी सदस्यों को सुरक्षित जगह भेज दिया गया है, हालांकि मंदिर को नुकसान पहुंचने की खबर है. उधमपुर में भी बादल फटने से सैलाब की स्थिति बनी हुई है. लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने का काम जारी है. दूसरी ओर, तवी नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जम्मू के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने बाढ़ का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखने के लिए जम्मू जाएंगे. लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश से ज्यादातर नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया है.
August 26, 2025 15:27 IST
Jammu Kashmir Flood LIVE: 'अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं'
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद ने कहा, ‘लगातार बारिश के कारण आज शाम तक झेलम के निचले और मध्य भागों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. उसके बाद, नदी का जलस्तर कम होना शुरू हो जाएगा. जम्मू क्षेत्र में पिछले सप्ताह से हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और सतर्क रहना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं.’
#WATCH | Srinagar, J&K | Mukhtar Ahmad, Director, Meteorological Centre, says, “There is a chance of water level rising in the lower and middle parts of the Jhelum till today evening due to continuous rainfall. After that, the water level in the river will start coming down. Due… pic.twitter.com/LIFDqmCGYg
— ANI (@ANI) August 26, 2025
August 26, 2025 15:19 IST
LIVE: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का अलर्ट, तावी नदी उफान पर
जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश के कारण तवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जम्मू जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. जम्मू के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं.
फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राहत एवं बचाव दलों को तैयार रखा गया है. बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है.
August 26, 2025 14:51 IST
आईएमडी ने 27 अगस्त तक बादल फटने की चेतावनी दी
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने बताया कि चेनाब नदी के क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. दो जगहों पर बादल फटने से एनएच 244 धुल गया, जिसकी बहाली का कार्य जारी है. अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है- गंधोर में दो और थाथरी उपमंडल में एक. 15 आवासीय घर, पशुशालाएं, एक निजी स्वास्थ्य केंद्र और तीन पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गए. चेनाब का जलस्तर 899.3 मीटर पहुंच गया है, जो उच्च बाढ़ स्तर (900 फीट) से महज एक मीटर दूर है. लगातार बारिश से बाढ़ के टूटने की आशंका है. प्रशासन ने नदी के आसपास आवाजाही सीमित कर दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. आईएमडी ने 27 अगस्त तक बादल फटने और बाढ़ की चेतावनी जारी की है. राहत कार्य तेज हैं.
August 26, 2025 14:25 IST
Live: वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर और ई-कार सेवा बंद
Live: कटरा और वैष्णो देवी में भारी बारिश हो रही है. इस कारण बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सर्विस को स्थगित कर दिया गया है. पारंपरिक मार्ग से यात्रा जारी रहेगी.
August 26, 2025 13:23 IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, अचानक आए सैलाब से मची तबाही
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई. अचानक आए सैलाब ने इलाके में भारी तबाही मचाई है. कई परिवार प्रभावित हुए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है.
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन और राहत-बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है.
August 26, 2025 12:42 IST
दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी, उसमें मेड इन इंडिया लिखा होगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे. 2012 में जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी. विजन उस समय भी आत्मनिर्भर भारत का था, मेक इन इंडिया का था. हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो ईवी चलेगी, उसमें मेड इन इंडिया लिखा होगा.’
August 26, 2025 12:33 IST
मारुति नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी... ई विटारा को हरी झंडी दिखाकर बोले पीएम मोदी
गुजरात में ई विटारा को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’13 किशोरावस्था का आरांभ होता है और किशोरावस्था पंख फैलाने का कालखंड होता है. सपनों की उड़ान भरने का कालखंड होता है… मुझे खुशी है कि आज मारुति अपनी किशोरावस्था में प्रवेश कर रही है. गुजरात में मारुति के किशोरावस्था में प्रवेश का मतलब है कि आने वाले समय में मारुति नए उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी..’
August 26, 2025 11:06 IST
पीएम मोदी ने ई विटारा को दिखाई हरी झंडी, 100 देशों को निर्यात होगा इलेक्ट्रिक वाहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद जिले के हंसलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुजुकी का पहला वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कदम न सिर्फ भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को मजबूती देगा बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
August 26, 2025 11:01 IST
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड का मनीष सिसोदिया ने बता दिया कारण
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है. देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री ने डिग्री को लेकर झूठ बोला… प्रधानमंत्री की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ईडी सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी कर रही है…’
#WATCH दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी के पीछे एकमात्र कारण यह है कि कल प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। देश के सामने आ गया कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है। देश… pic.twitter.com/0JaSlFKmvL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
August 26, 2025 10:36 IST
AAP के पीछे पड़ गई मोदी सरकार...' सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड पर अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है. जिस तरह ‘आप’ को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया. ‘आप’ को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और भ्रष्ट कामों के ख़िलाफ़ सबसे मुखर आवाज ‘आप’ की है. मोदी सरकार हमारी आवाज़ दबाना चाहती है. ये कभी नहीं होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आप’ बीजेपी की इन रेडों से डरने वाली नहीं. हम हमेशा की तरह देश हित में ग़लत नीतियों और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे.
August 26, 2025 10:19 IST
AAP की सरकार ने दिल्ली को लूटा- सौरभ भारद्वाज पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज पर ईडी रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा, ‘हम यह पहले दिन से कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किस तरीके से घोटाला किया है. पहले दिन से हम कहते थे कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज भी इसमें संलिप्त हैं.’
August 26, 2025 09:50 IST
सौरभ भारद्वाज तो मंत्री भी नहीं थे... ED के एक्शन को आतिशी ने बताया साजिश
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे को आप नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने साजिश बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘आज सौरभ जी के यहां रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं — क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है. जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे. यानी पूरा केस ही झूठा है. सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी. इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं.’
August 26, 2025 09:42 IST
आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह ED ने क्यों मारी रेड
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ED अधिकारी मंगलवार सुबह से ही 13 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. यहां जानें क्या है वह कांड जिस पर ED ने एक्शन लिया है…
August 26, 2025 09:00 IST
सावधान पाकिस्तान... ब्रह्मोस से लैस दो और वॉरशिप नौसेना में हो रहे हैं शामिल
भारतीय नौसेना के इतिहास में आज एक सुनहरा अध्याय जुड़ने जा रहा है, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशाखापत्तनम में ब्रह्मोस मिसाइल से लैस दो नीलगिरी क्लास स्टेल्थ फ्रिगेट्स हिमगिरि और उदयगिरि को आधिकारिक तौर पर नौसेना में शामिल करेंगे. यह पहली बार होगा जब एक ही दिन में दो अत्याधुनिक युद्धपोतों को शामिल किया जाएगा. ये फ्रिगेट्स नौसेना की मारक क्षमता को बढ़ाएंगे और समुद्री सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कदम से भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूती मिलेगी, खासकर क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर. पढ़ें विस्तार से खबर…
August 26, 2025 08:30 IST
संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे RSS के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. यह तीन दिन का व्याख्यान श्रृंखला होगी, जिसमें संघ की आगामी दृष्टि और भविष्य के लिए निर्धारित कार्यों पर विचार-विमर्श होगा. यह आयोजन संघ के 100 साल के सफर को रेखांकित करेगा और समाज सेवा, शिक्षा, और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उसके योगदान पर प्रकाश डालेगा.
August 26, 2025 08:28 IST
पीएम मोदी आज 100 देशों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है, जो विकास और नवाचार का प्रतीक बनेगा. पीएम मोदी आज सुबह गांधीनगर के राजभवन से सड़क मार्ग से सचिवालय हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे MI-17 हेलीकॉप्टर से हंसलपुर के लिए उड़ान भरेंगे. हंसलपुर हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से सुजुकी मोटर के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. इस दौरान वे हंसलपुर में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां वे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात को 100 देशों के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह कदम भारत को हरित ऊर्जा और वैश्विक निर्यात में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. कार्यक्रम के समापन के बाद वे हंसलपुर हेलीपैड के लिए वापस जाएंगे और MI-17 हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.