Last Updated:March 25, 2025, 21:24 IST
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने 2025-26 के लिए ₹5,258.68 करोड़ का बजट पेश किया है. हुंडी से ₹1,729 करोड़ की आय का अनुमान है, जो कई मशहूर हस्तियों की संपत्ति से अधिक है.

तिरुमला मंदिर की हुंडी आय
हाइलाइट्स
तिरुपति मंदिर का बजट ₹5,258.68 करोड़ है.हुंडी से आय ₹1,729 करोड़ होने का अनुमान है.यह आय कई मशहूर हस्तियों की संपत्ति से अधिक है.तिरुपति: हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अपना वार्षिक बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुंडी से करीब ₹1,671 करोड़ की आय होने का अनुमान है. वहीं, 2025-26 में यह बढ़कर ₹1,729 करोड़ हो सकती है. बता दें कि यह रकम इतनी बड़ी है कि कई मशहूर हस्तियों जैसे विराट कोहली, एमएस धोनी और अमिताभ बच्चन की संपत्ति को भी पार कर गई है.
2025-26 के लिए ₹5,258.68 करोड़ का बजट मंजूर
TTD ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹5,258.68 करोड़ का बजट मंजूर किया है. इसी अवधि के लिए हुंडी से ₹1,729 करोड़ की आय होने का अनुमान है. इस आंकड़े को समझने के लिए कुछ मशहूर हस्तियों की संपत्ति से तुलना करें तो विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब ₹1,000 करोड़ है. महेंद्र सिंह धोनी की संपत्ति लगभग ₹1,200 करोड़ है. क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की संपत्ति लगभग ₹1,000 करोड़ है. बॉलीवुड के आइकन अमिताभ बच्चन संपत्ति लगभग ₹1,600 करोड़ है. प्रसिद्ध तेलुगु फिल्म अभिनेता और राजनेता चिरंजीवी की संपत्ति लगभग ₹1,600 करोड़ है.
क्या तिरुमला मंदिर की हुंडी आय कई मशहूर हस्तियों की संपत्ति से भी ज्यादा?
यानी इसको देखकर सवाल उठता है कि क्या तिरुमला मंदिर की हुंडी आय कई मशहूर हस्तियों की संपत्ति से भी ज्यादा है? वहीं, दूर ओर यह दिखाता है कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था और श्रद्धा का बड़ा केंद्र है. मंदिर को मिलने वाला दान भक्तों की गहरी भक्ति और विश्वास का प्रतीक है. यह सिर्फ आस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की भलाई में भी अहम भूमिका निभाता है. बता दें कि TTD का वार्षिक बजट इस बात को साबित करता है. मंदिर से मिलने वाला पैसा कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में लगाया जाता है। इससे लाखों लोगों को मदद मिलती है.
First Published :
March 25, 2025, 21:24 IST
तिरुपति मंदिर का भर रहा है खजाना! क्या कमाई कोहली, MS धोनी की संपत्ति से अधिक?