Last Updated:February 21, 2025, 20:12 IST
Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हेल्थ को लेकर बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है. निशांत के इस बयान के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बैकफुट पर आ सकते हैं.

सीएम नीतीश कुमार के हेल्थ पर बेटा निशांत ने बड़ा बयान दिया है.
हाइलाइट्स
निशांत कुमार ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर उठाए सवालों को खारिज किया.निशांत ने बिहार की जनता से नीतीश को फिर से सीएम बनाने की अपील की.निशांत ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, नीतीश 100% स्वस्थ हैं.पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. निशांत ने विपक्षी नेताओं खासकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपने इस बयाने से निशाने पर लिया है. साथ ही निशांत कुमार ने पिता नीतीश कुमार के लिए बिहार की जनता से सीएम बनाने की एक बार फिर से अपील की है. निशांत ने विपक्षी पार्टियों के द्वारा पिता के स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे सभी कयासों को भी खत्म कर दिया है. निशांत से जब पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं? इस सवाल के जवाब में निशांत कुमार ने कहा, ‘मेरे पिता 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं और अच्छे हैं.’
निशांत शुक्रवार शाम जैसे ही पटना के एयरपोर्ट से बाहर निकले, मीडियावालों ने उनको घेर लिया. मीडिया के सामने आकर निशांत ने कहा, ‘अभी दिल्ली से आ रहा हूं. मेरे पीएसओ हैं, उनके बच्चे की शादी थी. वहीं अटेंड कर के आ रहा हूं. हां बिहार में चुनाव है. पहले भी बोला हूं और अब भी कह रहा हूं कि एनडीए की सरकार बनाएं. पिता जी को हो सके तो फिर से सीएम बनाएं और पिता जी अपने विकास का क्रम जारी रखें. सब स्वस्थ हैं 100 पर्सेंट स्वस्थ हैं.’
नीतीश के बेटे निशांत का तेजस्वी को जवाब
पत्रकारों ने जब निशांत कुमार से राजनीति में आने पर सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, बिहार चुनाव और नीतीश कुमार को लेकर फिर से बड़ी बात कही दी. उन्होंने कहा, ‘बिहार में चुनाव है. पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि लोग फिर से एनडीए की सरकार लाएं और मेरे पिता जी को मुख्यमंत्री बनाएं.’
निशांत कुमार का तेजस्वी यादव को जवाब!
हाल के दिनों में निशांत कुमार लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सार्वजनिक और पारिवारिक समारोहों में इससे साफ झलक रहा है कि जेडीयू के अंदर कुछ न कुछ निशांत कुमार को लेकर चल रहा है. निशांत कुमार के जेडीयू में आने की चर्चा बीते कई महीनों से शुरू है. हालांकि, निशांत खुद भी और पार्टी के कई बड़े नेता इस तरह की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर रहे हैं.
हालांकि, नीतीश कुमार को लेकर बिहार की राजनीति में गर्माहट लगातार बरकरार है. बिहार में इस साल चुनाव होने हैं ऐसे में जातीय समीकरणों को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियां अभी से ही जातिय रैलियां आयजित करने में लग गई है. अभी दो दिन पहले ही पटना में बीजेपी विधायक ने ‘कुर्मी एकता रैली’ का आयोजन किया, जिसमें पूरे राज्य के कुर्मी पहुंचे थे. इस सम्मेलन में नीतीश कुमार को लेकर एक से बढ़कर एक बातें कही गईं. हालांकि नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे, लेकिन पोस्टरों और नारों में उनकी छवि छाई रही. यह बताता है कि बिहार में नीतीश कुमार को नकार नहीं सकते. लेकिन, सवाल यह उठता है कि आखिर नीतीश कुमार नहीं तो फिर कौन होगा बिहार का अगला कुर्मी नेता. क्या निशांत कुमार की तरफ एनडीए की नजर है?
First Published :
February 21, 2025, 20:12 IST